CCSU Result 2025 Declared: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से BBA और BCA सेमेस्टर 2 और 4 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स डिटेन भी हुए हैं।
CCSU Result 2025 Out: सीसीएसयू (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय), मेरठ की ओर से BBA और BCA कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यदि आप जून 2025 में आयोजित सेमेस्टर 2 और 4 एग्जाम में शामिल हुए थे तो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये रिजल्ट रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरह के छात्रों के लिए हैं। रिजल्ट के साथ ही यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों की लिस्ट भी जारी की है जिन्हें डिटेन किया गया है यानी इन छात्रों को अगली परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली है।
CCSU के BBA और BCA जून 2025 रिजल्ट में डिटेन लिस्ट का क्या मतलब है?
डिटेन लिस्ट उन छात्रों की होती है, जिन्हें किसी वजह से जैसे कम अटेंडेंस या अन्य कारणों से एग्जाम पास करने के बावजूद प्रमोट नहीं किया जाता है। इस बार यूनिवर्सिटी ने कॉलेज कोड के हिसाब से अलग-अलग डिटेन लिस्ट जारी की है। देखें-
BBA सेमेस्टर 2 डिटेन लिस्ट (जून 2025)
डिटेन लिस्ट में शामिल कॉलेज-1003, 1248, 1263, 415, 642, 869, 969
BBA सेमेस्टर 4 डिटेन लिस्ट (जून 2025)
डिटेन लिस्ट में शामिल कॉलेज- 1248, 415, 612, 642, 660, 664, 916, 969
BCA सेमेस्टर 2 डिटेन लिस्ट (जून 2025)
डिटेन लिस्ट में शामिल कॉलेज-1003, 1248, 313, 415, 623, 642, 664, 801, 916
BCA सेमेस्टर 4 डिटेन लिस्ट (जून 2025)
डिटेन लिस्ट में शामिल कॉलेज-1131, 1248, 313, 642, 663, 664, 698, 801, 916, 969
जो छात्र डिटेन लिस्ट में हैं या जिनके रिजल्ट में कोई गलती लग रही है, वे अपने कॉलेज के परीक्षा विभाग से संपर्क करें या CCSU की हेल्पलाइन पर जानकारी लें।
ये भी पढ़ें- DU Scholarship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप है, कैसे और कब करें अप्लाई
CCSU रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
छात्र अपने BBA या BCA कोर्स जून 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले CCSU की ऑफिशियल वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर Examination या Results सेक्शन पर क्लिक करें।
- अपना कोर्स और सेमेस्टर चुनें (जैसे BCA Sem 4 June 2025)
- अपना रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर भरें।
- सबमिट बटन दबाएं और अपना रिजल्ट देखें और PDF सेव कर लें।
CCSU Meerut June 2025 BBA and BCA II IV Semester Results Link Here
ये भी पढ़ें- Success Story: UPSC का पहला अटेम्प्ट, पहली ही बार में IFS अफसर बनी तमाली साहा