सार
CBSE notice to 29 schools: सीबीएसई ने देश के पांच राज्यों में स्थित 29 स्कूलों को नोटिस भेजा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को दिल्ली और पांच अन्य राज्यों के इन 29 स्कूलों को एडमिशन और एजुकेशनल एक्टिविटीज में अनियमितताओं के आरोप में यह नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों पर मानकों की अनदेखी का आरोप है।
18-19 दिसंबर को स्कूलों का किया था निरीक्षण
दरअसल, सीबीएसई ने बीते साल 2024 के 18 व 19 दिसंबर को आधा दर्जन राज्यों में औचिक निरीक्षण किया था। सीबीआई टीम ने दिल्ली, बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), और अहमदाबाद (गुजरात) में इंस्पेक्शन किया था। इन निरीक्षणों में सीबीएसई टीम ने एफिलिएशन के नियमों में उल्लंघन पाया था।
रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई ने स्कूलों में छात्रों के वास्तविक उपस्थिति रिकॉर्ड से अधिक नामांकन पाया गया। छात्र अधिक एनरॉल थे लेकिन स्कूल में अटेंडेंस काफी कम था। इसे नॉन-अटेंडी एनरॉलमेंट कहा गया। कई स्कूलों में एजुकेशनल और स्ट्रक्चरल मानकों की अनदेखी की गई थी।
स्कूलों को जारी हुआ नोटिस
सीबीएसई टीम ने 29 स्कूलों में मानकों की अनदेखी पायी। इन सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीबीएसई ने कहा कि इंस्पेक्शन टीमों की रिपोर्ट की जांच के बाद यह पाया गया कि अधिकांश स्कूलों ने सीबीएसई एफिलिएशन मानकों का उल्लंघन किया गया है। प्रत्येक स्कूल को निरीक्षण रिपोर्ट की प्रति प्रदान की गई है और उन्हें 30 दिनों के भीतर अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
चुनाव में AI का खेल! डीपफेक ने उड़ाई ECI की नींद, जारी की यह एडवाइजरी
महाकुंभ में करोड़ों की भीड़, कैसे होती है गिनती? AI ने कैसे कर दी गिनती आसान
किन स्कूलों को नोटिस
दिल्ली के जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें होप हॉल फाउंडेशन स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जेएन इंटरनेशनल स्कूल, और नव ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल प्रमुख हैं। अन्य स्कूलों में एस डी मेमोरियल विद्या मंदिर, नवयुग कॉन्वेंट स्कूल, और सी आर ओएसिस कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं। बेंगलुरु में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और नारायण ओलंपियाड स्कूल को नोटिस किया गया है। पटना में सत्याम इंटरनेशनल और एकलव्य एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स, वाराणसी में राज इंग्लिश स्कूल, हैप्पी मॉडल स्कूल और सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, अहमदाबाद में निर्माण हाई स्कूल और द न्यू ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल, और बिलासपुर में मॉडर्न एजुकेशनल एकेडमी और इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल को भी उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
यह भी पढ़ें:
नौकरानी, बच्चों को बचाने पिता ने लगा दी जान की बाजी! Saif Ali Khan बने रियल हीरो