सार

CBSE Result 2025: CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। जानिए CBSE बोर्ड रिजल्ट कब आयेगा।

CBSE Result 2025 Date: हर साल लाखों छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं और इस बार भी कक्षा 10 और 12 के करीब 44 लाख छात्र ने परीक्षा दी है, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। CBSE (Central Board of Secondary Education) की ओर से अभी तक रिजल्ट की कोई पक्की तारीख नहीं दी गई है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, मई 2025 के दूसरे हफ्ते तक रिजल्ट जारी हो सकता है। इस बार CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच कराई गई थीं। फिलहाल आंसरशीट की जांच प्रक्रिया जारी है, जो अप्रैल के अंत तक पूरी होने की संभावना है। उसके बाद रिजल्ट तैयार कर वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

CBSE रिजल्ट 2025 कहां और कैसे चेक करें?

जब रिजल्ट जारी होगा, तब छात्र नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे-

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in

CBSE रिजल्ट देखने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

  • सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'Class 10 Results 2025' या 'Class 12 Results 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरें जैसे रोल नंबर, एडमिट कार्ड ID और जन्म तिथि।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

CBSE बोर्ड 12वीं के लिए पास होने के नियम क्या हैं?

CBSE बोर्ड 12वीं में पास होने के लिए हर थ्योरी पेपर में कम से कम 26 अंक लाना जरूरी है (80 में से)। किसी भी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर कुल 33% अंक जरूरी हैं। कुल मिलाकर पांच विषयों के नंबरों को जोड़कर 500 में से प्रतिशत निकाला जाता है। उदाहरण: अगर किसी छात्र ने 365 अंक हासिल किए हैं, तो उसका प्रतिशत = (365/500) × 100 = 73%।

CBSE का ग्रेडिंग सिस्टम क्या है?

CBSE नौ लेवल का ग्रेडिंग सिस्टम अपनाता है-

  • A1: सबसे टॉप के 1/8 छात्रों को
  • A2: इसके बाद के बेहतरीन छात्रों को
  • फिर B1, B2, C1, C2, D1, D2 आते हैं और जो छात्र पास नहीं होते उन्हें E ग्रेड दिया जाता है।

CBSE बोर्ड 10वीं में पास होने के लिए क्या चाहिए?

CBSE बोर्ड 10वीं में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है। अगर किसी छात्र को किसी विषय में 1 नंबर कम आता है, तो CBSE की तरफ से Grace Marks भी दिए जा सकते हैं। हर विषय की इंटरनल और थ्योरी मिलाकर कुल अंक का औसत ही देखा जाता है।

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 के बाद क्या करें?

रिजल्ट आने के बाद छात्रों को अपने आगे की पढ़ाई या करियर की योजना बनानी चाहिए। 10वीं के बाद छात्र साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स- तीनों स्ट्रीम में से कोई चुन सकते हैं। 12वीं के बाद छात्र इंजीनियरिंग (JEE), मेडिकल (NEET), CA, NDA, UPSC, या ग्रेजुएशन कोर्सेस (BA, B.Com, B.Sc) में एडमिशन ले सकते हैं। जो छात्र अपने CBSE बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे Re-evaluation या Improvement एग्जाम का विकल्प चुन सकते हैं।

CBSE रिजल्ट 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी अभी से संभालकर रखें। रिजल्ट सिर्फ नंबरों का खेल नहीं है, बल्कि आपके मेहनत और भविष्य की दिशा का पहला कदम है। रिजल्ट चाहे जैसा भी हो, आत्मविश्वास बनाए रखें और आगे की योजना साफ रखें।