सार

CBSE Result 2025 Latest Updates: CBSE बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही आने वाले हैं। पिछले सालों के ट्रेंड के अनुसार, मई के मध्य तक रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। छात्र वेबसाइट, SMS और ऐप के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे। जानें पूरा प्रोसेस

CBSE Board Result 2025 Date Latest Updates: CBSE बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब छात्रों और पैरेंट्स की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन हर साल के ट्रेंड को देखें तो मई के मध्य तक रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

कब आयेगा CBSE Board Result 2025, पिछले सालों का ट्रेंड

पिछले साल यानी 2024 में CBSE ने 13 मई को रिजल्ट जारी किया था, जबकि 2023 में यह 12 मई को आया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी 15 मई के आसपास नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट घोषित होते ही छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

CBSE Board Result 2025 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल, SMS से कैसे चेक करें

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड की जरूरत होगी। CBSE ने रिजल्ट चेक करने के लिए इस बार SMS का विकल्प भी रखा है। छात्र अपने मोबाइल पर मैसेज करके भी रिजल्ट पा सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें - cbse10 या cbse12 <रोल नंबर> <स्कूल कोड> <सेंटर नंबर> और इसे 7738299899 पर भेज दें। कुछ ही देर में रिजल्ट की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी।

डिजिलॉकर पर रिजल्ट कैसे देखें CBSE Board Result 2025

डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र को digilocker.gov.in पर जाकर अपनी क्लास, रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों का PIN दर्ज करना होगा, जो स्कूल द्वारा शेयर किया गया है। OTP वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट ‘Documents’ सेक्शन में उपलब्ध होगा।

पोस्ट-रिजल्ट प्रोसेस में CBSE का बड़ा बदलाव

CBSE ने इस साल पोस्ट-रिजल्ट प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया है। अब अगर कोई छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है तो रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन से पहले उसे अपनी आंसर शीट की फोटोकॉपी लेनी होगी। यह प्रक्रिया छात्रों के लिए पारदर्शिता बढ़ाने और सही फैसले लेने में मदद करेगी।

CBSE Board 10th 12th पासिंग मार्क्स

जहां तक CBSE Board 10th 12th पासिंग मार्क्स की बात है, तो 10वीं में छात्रों को थ्योरी और इंटरनल मिलाकर कुल 33% नंबर लाने होंगे, जबकि 12वीं में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% अंक जरूरी होंगे। जरुरत पड़ने पर ग्रेस मार्क्स भी दिए जा सकते हैं।

CBSE रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • results.digilocker.gov.in
  • umang.gov.in

छात्रों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अफवाह से बचें और केवल ऑफिशियल वेबसाइट्स पर भरोसा करें। जैसे ही रिजल्ट जारी होता है, CBSE की वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में धैर्य बनाए रखें और बार-बार ट्राई करते रहें।