सार

CBSE Class 10th, 12th Result 2025: CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द जारी होने की उम्मीद। पासिंग मार्क्स, डिजिटल मार्कशीट और रिजल्ट चेक करने की पूरी जानकारी यहां देखें। जानिए पास होने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी में कितने नंबर जाने जरूरी हैं।

CBSE Result 2025 Date: CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस हफ्ते कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CBSE Result 2025) जारी करने वाला है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। CBSE Board Result 2025 Class 10, 12 के इंतजार के बीच जानिए पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग पास होना जरूरी है या नहीं, साथ ही जानें मार्कशीट, रीचेकिंग और डिजिटल सर्टिफिकेट से जुड़ी जरूरी बातें।

CBSE 10वीं-12वीं पासिंग मार्क्स के नियम: क्या थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग पास होना जरूरी है?

CBSE के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज ने साफ किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पास होने के नियम अलग हैं। कक्षा 10वीं के छात्र अगर किसी भी विषय में कुल मिलाकर (थ्योरी + इंटरनल असेसमेंट/प्रोजेक्ट) 33% अंक हासिल कर लेते हैं तो उन्हें पास माना जाएगा। कक्षा 12वीं के छात्र को हर विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट दोनों में अलग-अलग कम से कम 33% अंक लाने होंगे। साथ ही कुल मिलाकर भी 33% अंक जरूरी हैं। अगर कोई छात्र 1-2 अंकों से फेल होता है, तो बोर्ड की ओर से grace marks दिए जा सकते हैं।

कब और कहां आएगा CBSE Result 2025?

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025 को लेकर जानकारी है कि यह रिजल्ट इसी हफ्ते कभी भी जारी हो सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होते ही छात्र इसे निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं:

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड ID डालनी होगी।

DigiLocker पर भी मिलेगा डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने  का विकल्प

CBSE ने छात्रों की सुविधा के लिए डिजिलॉकर (DigiLocker) पर भी मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिजिलॉकर लॉगिन डिटेल्स और एक्सेस कोड SMS के जरिए भेजे जाएंगे। इसके बाद छात्र आसानी से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, जो करियर और आगे की पढ़ाई में मान्य रहेगी।

CBSE Board 2025 मार्कशीट में क्या-क्या जानकारी होगी?

CBSE 10वीं और 12वीं की स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, थ्योरी और प्रैक्टिकल मार्क्स, पास या फेल स्टेटस, कुल अंक आदि शामिल होंगे। ध्यान रहे कि ऑनलाइन मिलने वाली मार्कशीट अस्थायी (Provisional) होती है। छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी।

कब हुई थी CBSE Board 2025 की परीक्षा?

इस बार CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म हुई थी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस बार परीक्षा में करीब 42 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था CBSE Board Result?

2024 में कक्षा 10वीं के लिए 22,38,827 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 20,95,467 पास हुए थे। वहीं, 12वीं में 16,21,224 छात्र बैठे थे, जिनमें से 14,26,420 छात्र सफल हुए थे।

CBSE Class 10th, 12th Result 2025 के ऐलान में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट्स या डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही यह जानना बेहद जरूरी है कि कक्षा 12वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में पास होना जरूरी है, जबकि कक्षा 10वीं में कुल 33% अंक पर्याप्त हैं। रिजल्ट के बाद अगर किसी छात्र को नंबरों पर संदेह होता है, तो वह रीचेकिंग और रीइवैल्यूएशन की प्रक्रिया के लिए भी आवेदन कर सकता है।