सार

Who is Aarav Malhotra CBSE Class 10 Topper 2025: ग्रेटर नोएडा के आरव मल्होत्रा ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 500/500 अंक हासिल कर इतिहास रचा है। हर विषय में 100 अंक लाकर उन्होंने साबित किया कि मेहनत और स्मार्ट स्टडी से सब कुछ मुमकिन है।

CBSE Class 10 Topper Aarav Malhotra Success Story: इस बार CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के एक छात्र ने वह कर दिखाया है जो बहुत कम कर पाते हैं। 15 साल के आरव मल्होत्रा ने पूरे 500 में 500 अंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और स्मार्ट स्टडी का कोई विकल्प नहीं होता। बता दें कि भारत में परीक्षा केवल एक शैक्षणिक प्रक्रिया नहीं होती, यह छात्रों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ा इमोशनल इवेंट होता है। साल दर साल, बच्चे स्कूल की परीक्षाओं से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक लगातार एक रेस में भाग लेते हैं, जिसमें हर कदम पर उन्हें खुद को साबित करना होता है। कहीं कॉलेज में दाखिले की चिंता होती है तो कहीं नौकरी पाने की तैयारी। ऐसे में जब कोई बच्चा बेहतर प्रदर्शन करता है, तो न सिर्फ उसका परिवार, बल्कि पूरा समाज उस सफलता को एक त्यौहार की तरह मनाता है। जानिए कौन है CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 टॉपर आरव मल्होत्रा।

आरव मल्होत्रा ने हर सब्जेक्ट में हासिल किए 100 में से 100 नंबर

आरव ने हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 अंक हासिल किए चाहे वो मैथ्स हो, साइंस, अंग्रेजी, फ्रेंच या फिर उनका एडिशनल सब्जेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। हालांकि सोशल साइंस में उन्हें 98 नंबर मिले, लेकिन CBSE के बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम के तहत कुल मिलाकर उनके अंक 500/500 यानी एकदम परफेक्ट स्कोर बने।

कौन है आरव मल्होत्रा CBSC बोर्ड 10वीं टॉपर

CBSC बोर्ड 10वीं में परफेक्ट स्कोर हासिल करके आरव सिर्फ ग्रेटर नोएडा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में टैलेंट और परिश्रम की पहचान बन गए हैं। आरव दिल्ली पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-V, ग्रेटर नोएडा (वेस्ट), NCR के छात्र हैं। वे न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि को-करिकुलर एक्टिविटीज में भी बराबर भाग लेते हैं। स्कूल के लिए भी यह गर्व की बात है।

CBSC बोर्ड 10वीं टॉपर आरव मल्होत्रा को AI में भी मिले पूरे 100 नंबर

सबसे खास बात यह रही कि आरव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे चुनौतीपूर्ण और नए विषय को बतौर एडिशनल सब्जेक्ट चुना और उसमें भी 100 में से 100 नंबर हासिल किए। यह दिखाता है कि आरव न सिर्फ पारंपरिक विषयों में, बल्कि टेक्नोलॉजी के भविष्य में भी महारथ रखते हैं। आरव का यह परफॉर्मेंस सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो अपनी मेहनत से बड़े सपने देख रहे हैं।