सार
CBSE Class 10 12 Results 2025 Update Digilocker: CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी होंगे। डिजिलॉकर ने भी संकेत दिए हैं कि रिजल्ट "Coming Soon" है। छात्र cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
CBSE Class 10 12 Results 2025 Update Digilocker: देशभर के लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस हफ्ते कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 घोषित करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड किसी भी दिन परिणाम जारी कर सकता है। छात्रों के बीच लंबे समय से बनी उत्सुकता अब जल्द ही खत्म होने वाली है। आज सुबह ही डिजिलॉकर (DigiLocker) ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए संकेत दिए हैं कि CBSE का रिजल्ट “Coming Soon” है। इसका मतलब साफ है कि CBSE बोर्ड अब फाइनल स्टेज पर है और छात्र कभी भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। देखें पोस्ट-
CBSE 10th 12th रिजल्ट कहां जारी होगा और कैसे चेक करें?
अब जानिए कि CBSE 10th 12th रिजल्ट कहां जारी होगा और कैसे चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र CBSE की अपने मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और स्कूल नंबर जैसी डिटेल्स भरनी होंगी। बिना इन डिटेल्स के रिजल्ट नहीं देखा जा सकता। सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स की लिस्ट देखें-
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
results.digilocker.gov.in and
results.gov.in.
कब हुई थी CBSE 10th 12th परीक्षाएं 2025
अगर बात करें इस साल की परीक्षा की, तो CBSE ने कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चली थीं। इस साल परीक्षा में कुल 17.88 लाख छात्र शामिल हुए, जिन्होंने 120 से अधिक विषयों की परीक्षा दी। कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक हुई थीं। दोनों कक्षाओं को मिला कर करीब 40 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
CBSE रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद मिलेगा ऑरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को एक प्रोविजनल डिजिटल मार्कशीट मिलेगी, जिसमें उनका नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक (थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों), कुल अंक, और पास/फेल की स्थिति दी गई होगी। लेकिन ध्यान रहे, यह डिजिटल स्कोरकार्ड केवल अस्थायी होगा। छात्र अपनी ऑरिजिनल मार्कशीट बाद में अपने-अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे।
पिछले साल कब जारी हुआ था 10वीं और 12वीं रिजल्ट
पिछले साल की बात करें तो CBSE ने 13 मई 2024 को कक्षा 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, जबकि 2023 में यह 12 मई को आया था। रिजल्ट आने के बाद छात्रों के पास रिवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) और रीचेकिंग का विकल्प भी होगा, अगर उन्हें अपने अंकों पर संदेह है। इसके लिए बोर्ड द्वारा बाद में निर्देश जारी किए जाएंगे।