CBSE Board Exams Updates: CBSE बोर्ड परीक्षाओं में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है। 2026 से 10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में दो बार हो सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

CBSE Board Exams Twice A Year From 2026: सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड के साथ मिलकर एक नई योजना पर चर्चा की है, जिसके तहत 2026 से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जा सकती हैं। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए परीक्षा के दबाव को कम करना और उन्हें बेहतर तैयारी का मौका देना है।

दो बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने का मिलेगा मौका!

अभी तक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होती हैं, लेकिन नए प्रस्ताव के तहत-

  • पहली परीक्षा जनवरी-फरवरी में हो सकती है।
  • दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में या फिर जून में सप्लीमेंट्री/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के साथ हो सकती है।
  • छात्र दोनों परीक्षाओं में से किसी एक में बैठ सकते हैं या बेहतर स्कोर के लिए दोनों में हिस्सा ले सकते हैं।
Scroll to load tweet…

छात्रों के लिए क्या होगा फायदा?

कम तनाव: एक ही परीक्षा पर निर्भर रहने की बजाय, छात्रों को दो मौके मिलेंगे।

बेहतर प्रदर्शन का अवसर: अगर पहली बार अच्छा स्कोर नहीं आया तो दूसरी परीक्षा में सुधार किया जा सकता है।

फेल होने का डर खत्म: सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षा देने का अतिरिक्त अवसर रहेगा।

ये भी पढ़ें- DRDO में इंटर्न बनने का मौका, जानिए योग्यता, कैसे-कहां करें अप्लाई, ₹15,000 तक मिलेगा स्टाइपेंड

विदेशों के लिए CBSE का नया ग्लोबल करिकुलम

एक और बड़े फैसले के तहत, शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को विदेशी स्कूलों के लिए "CBSE ग्लोबल करिकुलम" शुरू करने का निर्देश दिया है। यह नया कोर्स 2026-27 के सत्र से लागू किया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।

Scroll to load tweet…

CBSE के इस फैसले के पीछे की वजह?

  • छात्रों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए सरकार यह नया विकल्प देने की योजना बना रही है।
  • विदेशों में CBSE स्कूलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, उन्हें एक बेहतर और मानकीकृत पाठ्यक्रम (standardized curriculum) देने की जरूरत है।

CBSE की ओर से जल्द होगा आधिकारिक ऐलान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस प्रस्ताव को जल्द ही जनता की राय के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- BPSC 70वीं परीक्षा: विवादों के बीच आयोग ने शुरू की मुख्य परीक्षा की तैयारी, डेट की घोषणा जल्द