सार

CBSE Board Exams 2025 Answers FAQs: CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 के छात्रों के मन में ग्रेस मार्क्स, पासिंग मार्क्स और परीक्षा पैटर्न जैसे कई सवाल हैं। ऐसे ही सवालों के जवाब सीबीएसई की ओर से दिए गए हैं। जानिए

CBSE Board Exams 2025 Answers FAQs: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 15 फरवरी से होने जा रही है। इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 44 लाख छात्र शामिल होंगे। इस समय छात्रों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि 90% से ऊपर अंक कैसे प्राप्त करें या परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। या फिर ग्रेस मार्क्स मिलेगा या नहीं? सीबीएसई अधिकारियों ने छात्रों के कुछ सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही, बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। आगे देखिए बोर्ड परीक्षा के छात्रों के मन में उठे रहे सबसे आम और जरूरी सवालों के जवाब।

क्या मुझे सीबीएसई बोर्ड में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षा अलग से पास करनी होती है?

परीक्षा पास करने के स्टैंडर्ड-

  • कक्षा 10: छात्रों को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट के कुल अंकों का 33% हासिल करना होता है।
  • कक्षा 12: छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।

क्या सीबीएसई पिछले साल के सवालों को दोहराता है?

अगर किसी छात्र को विषय का अच्छा ज्ञान है, तो सवाल पुराने हों या नए, यह फर्क नहीं डालता। इसलिए, अच्छी तैयारी करें और बाकी सब छोड़ दें।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे ऊपर नंबर कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले, अंक और प्रतिशत के पीछे न दौड़ें। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करना और अच्छे इंसान बनना होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: सही तरीके से उत्तर लिखने के 10 स्मार्ट टिप्स

सीबीएसई परीक्षा की तैयारी और अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए टॉप 5 टिप्स

  • स्कूल में नियमित रूप से जाएं और अपनी कक्षाओं में उपस्थित रहें।
  • पूरी सालभर की पढ़ाई के लिए और परीक्षा से पहले कुछ महीनों के लिए एक अच्छा स्टडी प्लान बनाएं।
  • कई मॉक टेस्ट लें, अपने परफॉर्मेंस का आकलन करें और उन क्षेत्रों पर ध्यान दें जो कठिन लगते हैं।
  • उत्तर लिखकर रीवाइज करें, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • प्रत्येक विषय के लिए सीबीएसई के सैंपल पेपर के आधार पर टाइम मैनेजमेंट की स्ट्रेटजी बनाएं, ताकि आप सभी सवालों का उत्तर दे सकें और अंत में रीवाइज करने का समय मिले।
  • अपनी डाइट, एक्सरसाइज और एंटरटेनमेंट का भी ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी,स्कूल से लेना होगा हॉल टिकट

सीबीएसई गणित परीक्षा में स्टेप-वाइज मार्किंग कैसे काम करती है?

गणित सहित सभी विषयों के लिए सीबीएसई एक मार्किंग स्कीम तैयार करता है। गणित में कुछ खास स्टेप्स होते हैं जिन्हें प्रश्नों को हल करने में महत्व दिया जाता है। यदि छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो उन्हें मार्क्स दिए जाते हैं, अन्यथा नहीं।

क्या सीबीएसई ग्रेस मार्क्स देता है?

बोर्ड परीक्षा छात्रों के द्वारा पूरे साल में हासिल किए गए ज्ञान का परीक्षण होती है। यदि छात्र को 33% अंक मिलते हैं, तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है। अगर छात्र 33% अंक प्राप्त नहीं कर पाता और 1 अंक से कम रह जाता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 5 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 720 cr संपत्ति तक, अमन गुप्ता को जानिए