सार

CBSE Board Exam 2025 Day 1 Paper Analysis: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 आज 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं। पहले दिन 10वीं के छात्रों ने इंग्लिश, 12वीं के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा दी। जानिए प्रश्नों का स्तर कैसा था। छात्रों ने क्या कहा।

CBSE Board Exam 2025 Day 1 Paper Analysis: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से हो गई है। इस बार भी देशभर में लाखों छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन कक्षा 10वीं का इंग्लिश पेपर और 12वीं कक्षा का एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर संपन्न हुआ। सीबीएसई के अनुसार इस साल भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों से लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जानिए CBSE Board Exam 2025 का पहले दिन का पेपर कैसा रहा।

CBSE Board Exam के पहले दिन इंग्लिश और एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा हुई

सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन 15 फरवरी को कक्षा 10 के छात्रों ने इंग्लिश (कम्युनिकेटिव) और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) के पेपर दिए, वहीं कक्षा 12 के छात्रों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर आयोजित किया गया। इस बार सीबीएसई परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत के साथ-साथ विदेशी स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं।

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई ने दिये हैं सख्त दिशा-निर्देश

सीबीएसई ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए थे। छात्रों को सुबह 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था। साथ ही, एडमिट कार्ड और रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति थी।

ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, इन छात्रों के लिए यूनिफॉर्म जरूरी! 44 लाख छात्र देंगे परीक्षा, जानें सख्त नियम

पहले दिन CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं का इंग्लिश पेपर, कैसा था क्वेश्चन?

पहले दिन कक्षा 10 के छात्रों ने इंग्लिश (Communicative) और इंग्लिश (Language & Literature) के पेपर दिए। पेपर कैसा था, इसे लेकर छात्रों की राय अलग-अलग रही। रांची के छात्र शुभम कुमार ने बताया, "पेपर ज्यादा कठिन नहीं था। प्रश्न आसान थे जिससे टाइम मैनेजमेंट भी सही तरीके से हो गया। वहीं छात्रा रश्मि कुमारी ने भी परीक्षा के बाद खुशी जाहिर की और कहा, "पेपर अच्छा था, उम्मीद है कि अच्छे अंक आएंगे।" ज्योति सिंह नाम की छात्रा ने भी खुश होते हुए बताया कि उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ पेपर दिया है और उनका पेपर अच्छा हुआ है।

एक्सपर्ट एनालिसिस: पेपर में कुछ सुधार की जरूरत

मौसमी सिंह, HOD (अंग्रेजी), इंटरनेशनल स्कूल, रांची के अनुसार- पेपर स्ट्रक्चर अच्छी थी, जिसमें मेमोरी रिकॉल, कॉम्प्रिहेंशन और एप्लिकेशन-बेस्ड सवाल शामिल थे। हालांकि, कुछ प्रश्न अस्पष्ट थे, और पेपर में दोहराव की समस्या भी देखने को मिली। राइटिंग सेक्शन अच्छा था, लेकिन कुछ प्रश्नों की भाषा अधिक स्पष्ट हो सकती थी। कुल मिलाकर उन्होंने कहा कि भविष्य में इसमें सुधार किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं पासिंग मार्क्स 2025: कितने नंबर लाने जरूरी? जानें पूरा ग्रेडिंग सिस्टम और कम्पार्टमेंट के नियम

कक्षा 12 एंटरप्रेन्योरशिप पेपर: छात्रों ने बताया मॉडरेट

सीबीएसई ने आज, 15 फरवरी 2025 को 12वीं कक्षा का एंटरप्रेन्योरशिप (066) का पेपर आयोजित किया। परीक्षा कुल 3 घंटे की थी और 70 अंकों के लिए हुई, जिसमें 30% प्रश्नों के लिए इंटरनल च्वाइस दिए गए थे। यह पेपर बिजनेस मॉडल, इनोवेशन और स्ट्रेटजी से जुड़ा था। परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना था कि पेपर का लेवल मॉडरेट था, न बहुत आसान और न बहुत कठिन। नंबर आधारित सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे जिससे टाइम मैनेजमेंट सही तरीके से हो गया, जिससे सभी सवालों का उत्तर देने में आसानी हुई। बिजनेस केस स्टडी आधारित प्रश्न दिलचस्प थे। कुल मिलाकर, परीक्षा संतुलित रही।

एक्सपर्ट एनालिसिस: पेपर एवरेज लेवल का लेकिन कुछ सवाल घुमावदार

इंटरनेशनल स्कूल, रांची की बिजनेस स्टडीज और एंटरप्रेन्योरशिप के टीचर के अनुसार, इस बार का पेपर एवरेज लेवल का था। कई प्रश्न सीधे सीबीएसई के सैंपल पेपर से लिए गए थे, जिससे छात्रों को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि, कुछ सवाल थोड़े घुमावदार थे, जिनका उत्तर सोच-समझकर देना था।

CBSE परीक्षा 2025 में शामिल छात्रों के लिए जरूरी बातें

  • परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना अनिवार्य है।
  • एडमिट कार्ड सभी छात्रों के लिए और रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म जरूरी है।
  • केवल अनुमति प्राप्त स्टेशनरी ही साथ लाने की अनुमति है।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन का उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।