सार
CBSE Board Exam 2025 Class 12 Physical Education Paper Analysis: 17 फरवरी को CBSE बोर्ड 12वीं कक्षा का फिजिकल एजुकेशन का पेपर संपन्न हुआ। जानिए पेपर आसान रहा या टफ।
CBSE Board Exam 2025 Class 12 Physical Education Paper Analysis: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। इस साल करीब 44 लाख छात्र भारत और विदेशों के लगभग 8,000 स्कूलों से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से सख्त सुरक्षा और निगरानी के बीच आयोजित किया जा रहा है। सोमवार, 17 फरवरी को कक्षा 12 के छात्रों के लिए फिजिकल एजुकेशन का पेपर आयोजित किया गया, जबकि कक्षा 10 के छात्रों ने हिंदुस्तानी संगीत, राय, गुरूंग, तमांग, शेरपा, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी जैसे विभिन्न विषयों की परीक्षा दी।
सुबह 10:30 बजे शुरू हुई परीक्षाएं
कक्षा 10 और कक्षा 12 की सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू हुईं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड पहले ही परीक्षा संगम पोर्टल के जरिए स्कूल लॉगिन से जारी किए गए थे।
44 लाख छात्र दे रहे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
इस साल CBSE बोर्ड परीक्षा में भारत और विदेशों के 8,000 से अधिक स्कूलों के करीब 44 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है, जिससे किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों को रोका जा सके।
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: फिजिकल एजुकेशन पेपर कैसा था क्वेश्चन?
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल 12वीं कक्षा के छात्रों के अनुसार फिजिकल एजुकेशन का पेपर बेहद आसान था। सभी प्रश्न NCERT सिलेबस से सीधे पूछे गए थे, कोई भी घुमा-फिराकर सवाल नहीं था। पेपर खत्म होने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल देखने को मिला क्योंकि परीक्षा उम्मीद से आसान रही।
CBSE बोर्ड की सख्ती: सोशल मीडिया पर परीक्षा सामग्री शेयर करने पर होगी कार्रवाई
CBSE ने परीक्षा में अनुचित साधनों (Unfair Means - UFM) को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं। जिसके अनुसार-
- कोई भी छात्र अगर परीक्षा से जुड़ी जानकारी या प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर शेयर करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
- दोषी पाए जाने पर उस छात्र की वर्तमान परीक्षा और अगले तीन साल तक की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं पासिंग मार्क्स 2025: कितने नंबर लाने जरूरी? जानें पूरा ग्रेडिंग सिस्टम और कम्पार्टमेंट के नियम
CBSE बोर्ड ने जारी किए गाइडलाइंस
CBSE ने परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, जिसमें ड्रेस कोड, परीक्षा कक्ष में ले जाने योग्य और प्रतिबंधित वस्तुओं, अनुचित साधनों के नियम और दंड का जिक्र किया गया है। बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट (www.cbse.gov.in) से जानकारी लेने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: पहले दिन कैसा रहा इंग्लिश और एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर? जानें स्टूडेंट्स के रिएक्शन
CBSE बोर्ड: सतर्क रहें, अफवाहों से बचें
CBSE ने परीक्षा से जुड़े फर्जी खबरों और अफवाहों पर भी सख्ती दिखाई है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पेपर लीक जैसी अफवाहें गलत हैं और छात्रों को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें।
ये भी पढ़ें- CBSE ने किया साफ- पेपर लीक की खबरें फर्जी, छात्रों को न घबराने की सलाह देते हुए चेताया