- Home
- Career
- Education
- IPS बनने से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं पूजा यादव, ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थीं खर्च, दिलचस्प है सफलता की कहानी
IPS बनने से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं पूजा यादव, ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थीं खर्च, दिलचस्प है सफलता की कहानी
करियर डेस्क : हरियाणा की रहने वाली IPS पूजा यादव (Pooja Yadav) कभी रिसेप्शनिस्ट थीं। वह जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही इंटेलिजेंट भी। आईपीएस बनने से पहले वे कनाडा और जर्मनी में जॉब करती थीं। 2018 बैच की इस महिला ऑफिसर की सक्सेस स्टोरी पढ़ें..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
IPS पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर, 1988 को हरियाणा में हुआ था। वे 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सरकारी नौकरी में आने से पहले वे देश-विदेश में कई जगह प्राइवेट नौकरियां कीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
पूजा यादव की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से ही हुई। इसके बाद बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में M.Tech की डिग्री हासिल की। एमटेक के बाद पूजा यादव कनाडा में जॉब करने लगीं और फिर जर्मनी में नौकरी कीं। देश के लिए कुछ करने की चाहत उन्हें भारत वापस ले आई और यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।
पहली बार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में उन्हें सफलता नहीं मिली। यहां उन्होंने खुद को रोका नहीं बल्कि और भी ज्यादा मेहनत की। दूसरे प्रयास में मेहनत का फल मिला और उन्हें 174वीं रैंक मिली।
UPSC में सफलता की राह पूजा के लिए इतनी आसान नहीं थी। फैमिली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो पढ़ाई के बाद उन्हें नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ा। लेकिन जब यूपीएसी की तैयारी कर रही थीं, तब उन्हें खर्चे निकालने के लिए ट्यूशन पढ़ाना पड़ा और कुछ दिनों तक उन्होंने बतौयर रिसेप्शनिस्ट काम किया।
पूजा यादव ने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज से शादी की है। 2021 में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामा। वे केरल कैडर के ऑफिसर हैं। पूजा यादव और विकल्प भारद्वाज पहली बार एक-दूसरे से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में मिले थे।
इसे भी पढ़ें
UN में पाकिस्तान को धोने वाली IFS जगप्रीत कौर की सक्सेस स्टोरी, इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बैंक में की जॉब
सावित्री बाई फूले पुण्यतिथि 2023 : देश की पहली महिला टीचर की कहानी, स्कूल जातीं तो लोग गोबर-कीचड़ फेंकते, तानों की वजह से छोड़ना पड़ा ससुराल