सार

BSEB सुपर 50 के पहले बैच के सभी 50 छात्रों ने JEE Main 2025 में शानदार 90% से अधिक स्कोर किए हैं। बिहार सरकार की इस मुफ्त कोचिंग योजना से छात्रों को IITs में दाखिले का सुनहरा मौका मिल रहा है। दूसरे बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। जानिए डिटेल। 

BSEB Super 50: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने ऐलान किया कि ‘BSEB सुपर 50’ बैच के सभी 50 छात्रों ने JEE Main 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। यह सभी छात्र 90 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर करने में सफल रहे। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि यह छात्र बिहार सरकार की मुफ्त कोचिंग योजना ‘BSEB सुपर 50’ के पहले बैच का हिस्सा थे।

क्या है ‘BSEB सुपर 50’ योजना?

‘BSEB सुपर 50’ बिहार सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई एक विशेष योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के होनहार छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए बिना किसी आर्थिक बाधा के मुफ्त और उच्च स्तरीय कोचिंग देना है।

  • इस योजना के तहत 50 मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है।
  • उन्हें फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग दी जाती है, यानी उन्हें रहने, खाने और पढ़ाई की पूरी सुविधा मुफ्त में मिलती है।
  • छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा JEE की पूरी तैयारी करवाई जाती है।

JEE Main 2025 में सुपर 50 के टॉपर्स कौन हैं?

इस बैच के चार छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया, जिसमें-

  • यश राज – 99.20 पर्सेंटाइल
  • सनी कुमार – 99.18 पर्सेंटाइल
  • आशीष कुमार – 99.10 पर्सेंटाइल
  • सचिन कुमार – 99.00 पर्सेंटाइल
  • इसके अलावा अन्य टॉप स्कोरर में शामिल हैं- गौतम कुमार, अमन कुमार, रोशन कुमार, साहिल कुलर मेहता, अभिराग कुमार आदि।

JEE Main क्यों है खास?

JEE Main भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जो हर साल दो बार (जनवरी और अप्रैल) आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र JEE Advanced देने के पात्र होते हैं, जिससे उन्हें IITs (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में एडमिशन पाने का मौका मिलता है। JEE Advanced को पास करने के बाद छात्रों को देश के टॉप 23 IITs में दाखिला मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट जारी होने की तारीख तय!

BSEB सुपर 50 के लिए अगला आवेदन कब और कैसे करें?

यदि आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अगले बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

  • BSEB सुपर 50 के लिए आवेदन की शुरुआत: 22 फरवरी 2025
  • BSEB सुपर 50 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 12 मार्च 2025

BSEB सुपर 50: कौन कर सकता है आवेदन?

  • कक्षा 10 के वे छात्र जो कक्षा 11 में एडमिशन लेंगे।
  • कक्षा 11 के वे छात्र जो कक्षा 12 में एडमिशन लेंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

BSEB सुपर 50 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
  • चयनित छात्रों को सुपर 50 कोचिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • चयन परीक्षा के आधार पर 50 होनहार छात्रों को कोचिंग के लिए चुना जाएगा।

बिहार सरकार की पहल से छात्रों को मिल रही सफलता

बिहार सरकार की यह योजना राज्य के छात्रों को एक नई उड़ान देने का काम कर रही है। बिना किसी आर्थिक बोझ के छात्रों को IIT जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में जाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यदि आप भी JEE की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार का तोहफा, 12वीं में 75% से ऊपर लाने वालों को 25,000 रुपये