सार
BSEB Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 आज से शुरू। 15.85 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा। कड़ी सुरक्षा, दो स्तर पर फ्रिस्किंग, CCTV निगरानी, जूते-मोजे पर रोक।
BSEB Matric Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की मैट्रिक परीक्षा 2025 आज, 17 फरवरी से शुरू हो रही है। राज्यभर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर 15.85 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक। परीक्षा के दौरान नकलविहीन एवं निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। इस बार सुरक्षा को लेकर दो स्तर पर Frisking (शारीरिक तलाशी) होगी और तीन स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी, OMR और आंसरशीट को लेकर सख्त दिशा-निर्देश और परीक्षार्थियों के लिए जूते-मोजे पहनने पर रोक जैसे नियम लागू किए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो यह गाइडलाइंस और नियम जानना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। जानिए BSEB 10वीं परीक्षा 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी और निर्देश।
BSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जरूरी नियम और गाइडलाइंस
- परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की दो बार शारीरिक तलाशी (Frisking) की जाएगी।
- तीन स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, ताकि परीक्षा को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके।
- CCTV कैमरों से हर परीक्षा केंद्र की निगरानी होगी।
- अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा डिमांड वाले 3 कोर्स, एक भी कर लिया तो करियर सेट
परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय और ड्रेस कोड
- छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
- जूते और मोजे पहनकर आने की मनाही है, परीक्षार्थी केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा दे सकते हैं।
- दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा
- जो परीक्षार्थी स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक (Scribe) रखने की अनुमति दी जाएगी।
- ऐसे परीक्षार्थियों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
ये भी पढ़ें- सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति, 7 लाख cr की कंपनी छोड़ कर रहे ये काम
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा OMR शीट और आंसरशीट को लेकर निर्देश
- परीक्षा के दौरान OMR शीट और आंसरशीट एक साथ दी जाएगी।
- OMR शीट और आंसरशीट निर्धारित समय पर ही जमा करनी होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025: पहला दिन
- 17 फरवरी 2025 को हिन्दी, बंगला, उर्दू और मैथिली विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी-
- पहली पाली: सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
इस साल कितने छात्र देंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025?
- कुल परीक्षार्थी: 15,85,868
- छात्राएं: 8,18,122
- छात्र: 7,67,746
- पटना जिले में परीक्षा केंद्र: 73
- पटना जिले में परीक्षार्थी: 71,669 (छात्राएं – 18,960, छात्र – 16,656)
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें
- परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ डिवाइस लाने पर प्रतिबंध है।
- आंसरशीट और OMR शीट जमा करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।
- परीक्षा केंद्र पर कोई अनुचित गतिविधि पकड़े जाने पर परीक्षा रद्द की जा सकती है।
- बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ICSE Class 10 Board Exam 2025 कल से शुरू, पहले दिन अंग्रेजी का पेपर, जरूरी नियम और गाइडलाइन्स यहां चेक करें