सार

Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत 518 पदों पर भर्ती निकली है। 19 फरवरी से 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है। डिटेल यहां पढ़ें।

Bank of Baroda Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मैनेजर और अन्य पदों के लिए 518 वैकेंसी निकाली हैं। यह भर्ती विभिन्न विभागों के लिए की जा रही है, जिसमें आईटी, Trade & Forex, रिस्क मैनेजमेंट और सिक्योरिटी जैसे सेक्टर शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान में कुल 518 पद भरे जाएंगे। अलग-अलग विभागों में पदों का विवरण इस प्रकार है-

  • आईटी (IT) विभाग- 350 पद
  • ट्रेड और विदेशी मुद्रा (Trade & Forex) विभाग- 97 पद
  • जोखिम प्रबंधन (Risk Management) विभाग- 35 पद
  • सुरक्षा (Security) विभाग- 36 पद

ये भी पढ़ें- रेखा गुप्ता के मंत्री कितने पढ़े-लिखे? कोई MBA, डॉक्टर तो 12वीं पास भी

चयन कैसे होगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती में चयन के लिए कई स्टेप्स होंगे-

  • ऑनलाइन परीक्षा- कुल 150 सवाल, अधिकतम 225 अंक, परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा।
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट / अन्य टेस्ट- उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता जांचने के लिए अलग से टेस्ट हो सकता है।
  • ग्रुप डिस्कशन (GD) और इंटरव्यू- ऑनलाइन परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को GD या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • ध्यान रखें कि सिर्फ आवेदन करने से इंटरव्यू में जाने का मौका नहीं मिलेगा। मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

  • कुल 150 सवाल, अधिकतम 225 अंक
  • परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय
  • अंग्रेजी भाषा के टेस्ट को छोड़कर सभी सेक्शन हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवेदन शुल्क इस प्रकार रखा है-

  • सामान्य, OBC, EWS – ₹600 + टैक्स और गेटवे चार्जेस
  • SC, ST, PWD, महिला उम्मीदवार – ₹100 + टैक्स और गेटवे चार्जेस
  • यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी, चाहे आपका चयन हो या न हो।

Bank of Baroda Recruitment 2025 Direct Link to Apply

Bank of Baroda Recruitment 2025 Detailed Notification

Bank of Baroda Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
  • ट्रांजैक्शन चार्ज उम्मीदवार को खुद देना होगा।
  • अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की कमान रेखा गुप्ता के हाथों में, कितनी पढ़ी-लिखी हैं नई CM