सार
AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नॉर्दर्न रीजन में 224 नॉन-एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। 4 फरवरी से 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करें।
AAI Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। AAI नॉर्दर्न रीजन में नॉन-एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती कर रहा है। इस भर्ती के तहत 224 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी 2025 से शुरू हो चुका है और 5 मार्च 2025 तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से पदों पर भर्ती होगी?
इस भर्ती में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली हैं-
- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) – 152 पद
- सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) – 4 पद
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 21 पद
- सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 47 पद
जरूरी योग्यता (Educational Qualification)
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज)– हिंदी में मास्टर डिग्री और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी अनिवार्य विषय हो या इसके विपरीत। किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री के साथ हिंदी-अंग्रेजी अनिवार्य विषय या मान्यता प्राप्त डिप्लोमा/अनुभव।
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)– B.Com (प्राथमिकता) और कंप्यूटर लिटरेसी (MS Office)।
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)– इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)– 10वीं पास + 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा (मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर) या 12वीं पास।
AAI Recruitment 2025 detailed notification
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम उम्र– 18 साल
- अधिकतम उम्र– 30 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी-
- SC/ST– 5 साल की छूट
- OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)– 3 साल की छूट
- एक्स-सर्विसमैन– 3 साल की छूट (सैन्य सेवा की अवधि घटाकर)
- AAI में नियमित सेवा कर रहे उम्मीदवार– 10 साल की छूट
- विधवा/तलाकशुदा/न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं– सामान्य: 35 साल, OBC: 38 साल, SC/ST: 40 साल
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- जनरल/OBC/EWS – ₹1000/-
- SC/ST और महिला उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं
- पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है।
कैसे होगा सिलेक्शन? (Selection Process)
- लिखित परीक्षा (CBT– कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)– 2 घंटे का एग्जाम
- कंप्यूटर लिटरेसी टेस्ट (MS Office– हिंदी में)– केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन– CBT पास करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा
सिलेबस
- 50% प्रश्न: विषय से संबंधित (Educational Qualification)
- 50% प्रश्न: जनरल नॉलेज, रीजनिंग, गणित, इंग्लिश
पासिंग मार्क्स
- जनरल/EWS/OBC– 50%
- SC/ST/PWD– 40%
सैलरी (Salary Details)
- सीनियर असिस्टेंट (NE-6 लेवल) – ₹36,000 – ₹1,10,000/-
- जूनियर असिस्टेंट (NE-4 लेवल) – ₹31,000 – ₹92,000/-
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए 6 सरकारी इंटर्नशिप, स्टाइपेंड 15,000 तक
कैसे करें आवेदन?
- AAI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाएं।
- AAI Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
ये भी पढ़ें- हर्षिता केजरीवाल की नई शुरुआत, ऐसे बदल रही फूड इंडस्ट्री का मिजाज