सार
सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। पहली बार आयोजित सीयूईटी यूजी की परीक्षा में करीब 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया। 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को मौका भी दिया गया है।
करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की आंसर-की (CUET UG 2022 Answer Key) जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आंसर-की को चेक कर सकते हैं। एनटीए ने आंसर-की के साथ सीयूईटी-2022 के प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स सीट भी जारी की है। उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन के लिए वक्त भी दिया गया है।
How To Check CUET UG Answer Key 2022
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर सीयूईटी यूजी आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अपने पेपर को सेलेक्ट करें. आपकी स्क्रीन पर आंसर-की आ जाएगी.
- इसे सेव कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लें.
कब तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
अगर किसी कैंडिडेट को किसी सवाल को लेकर कोई ऑब्जेक्शन है तो वह 10 सितंबर, 2022 तक इसे दर्ज करा सकता है। हर सवाल के हिसाब से उसे 200 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। बिना फीस आपत्ति एंटरटेन नहीं की जाएगी। इसके बाद इन आपत्तियों का निपटार होगा और फिर 7 से 10 दिन के अंदर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि इसी दौरान रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट के बाद क्या
सीयूईटी की परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद स्कोर के मुताबिक देश की 43 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 90 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाएगा। रिजल्ट के बाद पसंदीदा कॉलेज के लिए आवेदन करना होगा। कॉलेज अलॉटमेंट रैंक, मेडिकल फिटनेस, डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और विश्वविद्यालय के क्राइटेरिया के आधार पर होगा।
इसे भी पढ़ें
इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा Delhi University में एडमिशन, फटाफट कर लें रेडी
CUET के छात्रों की पहली पसंद है यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन के लिए हाई होगा कॉम्पटिशन