सार
रायपुर में सोमवार से दो दिन रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसमें 5वीं पास से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएट अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। 11 प्राइवेट कंपनियां प्लेसमेंट कैंप में शामिल होंगी। बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।
करियर डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका आया है। राजधानी रायपुर (Raipur) में अगले दो दिन तक बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले (Raipur Rojgar Mela) का आयोजन होने जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दो दिन चलने वाले इस प्लेसमेंट कैंप में 11 प्राइवेट कंपनियां शामिल होंगी और 2 हजार से ज्यादा युवाओ को जॉब का अवसर प्रदान करेंगी। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7 से 20 हजार तक की सैलरी वाली नौकरियां दी जाएंगी।
दो दिन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
दो दिनों तक चलने वाले इस रोजगार मेले में जिले के प्राइवेट संस्थानों में खाली दो हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे। 22 अगस्त को धरसीवां विकासखंड के सांकरा में होटल दिलबाग प्राइड में मुख्यमंत्री युवा मितान रोजगार मेला लगेगा। वहीं, 23 अगस्त को पुरानी पुलिस लाइन परिसर के पास रायपुर के जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप लगेगा।
10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के पास मौका
इस रोजगार मेले में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कोई न कोई जॉब का अवसर है। जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रोजगार प्लेसमेंट कैंप दोनों जगहों पर सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वी और ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इस जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं। टेक्निकल पोस्ट के लिए बीई सिविल इंजीनियरिंग, बीबीए, बीसीए, एमबीए, टैली, जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले कैंडिडेट भी शामिल हो सकते हैं।
किन पदों पर होगा चयन
दो दिन चलने वाले प्लेसमेंट कैंप में एचआर, मैनेजमेंट स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, एकांउटेंट, वाहन चालक, टैली कॉलर, मार्केट एसोसिएट, केटलॉक एक्जिक्यूटिव, सीआरएम, एसीआरएम, सेल्स मैनेजर, बिलिंग स्टॉफ, सेल्स स्टॉफ, हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, डिलवरी ब्वाय, हेल्पर, बाइक राइडर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, फील्ड ट्रेनर, ऑफिस अस्टिंटेंट, बीपीओ, सॉप्टवेयर डेवलेपर और मोबेलाइजर जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
11 प्राइवेट कंपनियां देंगी जॉब
रोजगार मेले में 11 प्राइवेट कंपनिया शामिल होंगी। इनमें स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी रायपुर, जिप्पी हायर सर्विसेस रायपुर, करुण जॉब कंसलटेंसी रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर, माइल स्टोन रायपुर, अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस, रायपुर रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो), टैंगो सिक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर, बुक कार्बो रायपुर, आई थ्री सर्विस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर और बॉम्बे इंटेलिजेन्स सिक्योरिटी रायपुर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप: इस स्कीम की मदद से करें आगे की पढ़ाई, जानें कैसे करें अप्लाई
छप्पड़ फाड़ नौकरियां: सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, दिल्ली, बिहार से राजस्थान तक वैकेंसी ही वैकेंसी