सार
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होंगे।अगर किसी वजह से किसी छात्र को न्यूनतम अंक नहीं मिल पाता है तो उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसे छात्र कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं।
करियर डेस्क : CBSE किसी भी वक्त 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (CBSE 10th-12th Result 2022) जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड इसी हफ्ते 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है। अगर किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाता तो अगले सप्ताह की शुरुआत में ही परिणा जारी कर दिए जाएंगे। इसके तीन से चार दिन बाद 12वीं का रिजल्ट भी घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं आया है। स्टूडेंट्स रिजल्ट आने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कुछ क्रेडेंशिल्य की जरुरत होंगी। छात्र इन्हें तैयार रखें।
इन क्रेडेंशियल्स की मदद से रिजल्ट देखें
इस साल 26 अप्रैल से 24 मई तक सीबीएसई 10वीं टर्म 2 परीक्षा आयोजित हुई। कुल 21 लाख 16 हजार 209 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। टर्म 1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हो गई थी। उसका रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। इसके ऐलान के बाद छात्र बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड या नंबर जैसे क्रेंडेशियल्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इन सभी को रिजल्ट से पहले तैयार रखें। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर, उमंग एप और SMS के जरिए भी चेक किया जा सकेगा।
How To Check CBSE 10th-12th Result 2022
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, CBSE term 2 result for class 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें
- आपका CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट को डाउनलोड करें या उसका प्रिंटआउट ले लें
इसे भी पढ़ें
2023 से बदल जाएंगे CBSE के एग्जाम, जानिए क्या होने जा रहे हैं पांच बड़े बदलाव
CBSE 10th-12th Result 2022: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में नंबर कम आए तो न हो परेशान, इस तरह बढ़ सकते हैं मार्क्स