सार
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 29 दिसंबर, 2022 को होने जा रही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च, 2023 को जारी होगा। इंटरव्यू का आयोजन 29 मार्च 2022 को होगा। 28 मई, 2023 को फाइनल रिजल्ट जारी होगा।
करियर डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट (BPSC 67th Prelims Result 2022) का इंतजार कर रहे 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा। आज नतीजे नहीं जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार की तरफ से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब 16 या 17 नवंबर, 2022 को रिजल्ट जारी किया जाएगा। इससे पहले 15 से 20 नवंबर तक रिजल्ट जारी होने की जानकारी थी लेकिन 10 नवंबर को आयोग की तरफ से बताया गया था कि रिजल्ट 14 नवंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। अब एक बार फिर रिजल्ट की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार खत्म
आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार 29 दिसंबर, 2022 को होने जा रही बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 67th Mains Exam) में शामिल होंगे। बता दें कि इस बार 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा दी थी। मुख्य परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का रिजल्ट 14 मार्च, 2023 को जारी हो जाएगा। मेंस में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे। इंटरव्यू का आयोजन 29 मार्च 2022 को होगा। इसके बाद 28 मई, 2023 को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
How To Check BPSC 67th PT Result
- उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर BPSC 67th Result का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल कर आ जाएगी.
- इस पीडीएफ फाइल को ओपन करें.
- अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें.
- अब इस रिजल्ट को सेव कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें
BHU में स्पॉट एडमिशन: यूजी-पीजी कोर्स में मिलेगा दाखिला, ऐसे स्टूडेंट्स के पास मौका
Agniveer Recruitment 2022 : यूपी में कब से होगी अग्निवीर की भर्ती, जान लें दिन, समय और तारीख