सार
IITian अरविंद श्रीनिवास, Perplexity AI के CEO, ने एलन मस्क को चुनौती दी है। इंस्टाग्राम की तुलना में Perplexity AI पर अधिक समय बिताने वाले यूजर के जवाब में उन्होंने मेटा पर कटाक्ष किया। जिसके बाद से एक बार फिर चर्चा में हैं।
Aravind Srinivas : दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) को चैलेंज करने वाला एक IITian इन दिनों खूब चर्चा में है। गूगल और OpenAI जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में काम कर चुके इस लड़के का नाम अरविंद श्रीनिवास है। अरविंद श्रीनिवास तब सुर्खियों में आए जब एलन मस्क को चुनौती देते हुए कहा कि वे उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) से फंडिंग जुटाने से रोककर दिखाएं। इसके बाद उनकी एक फोटो गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के साथ वायरल हुई है। यह मुलाकात पेरिस में तब हुई, जब रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों AI एक्शन समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। श्रीनिवास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में धूम मचा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब दिया, जिसने इंस्टाग्राम की तुलना में Perplexity AI पर ज्यादा समय बिताने का खुलासा किया। जिसके बाद से फिर चर्चा में हैं.
अरविंद श्रीनिवास क्यों चर्चा में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर सिर्फ 50 मिनट और Perplexity AI पर 1 घंटा 43 मिनट बिताया है. यूजर ने श्रीनिवास से पूछा कि इस तरह का बदलाव उन्हें कैसा लगा। जवाब में, श्रीनिवास ने मेटा प्लेटफॉर्म पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'लोगों का इंस्टाग्राम की तुलना में पर्प्लेक्सिटी पर ज्यादा समय बिताना दुनिया के लिए अच्छा है।'
डिग्री नहीं, टैलेंट चाहिए! Elon Musk दे रहे शानदार नौकरी
अरविंद श्रीनिवास कौन हैं, Perplexity AI से क्या कनेक्शन
अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI के को-फाउंडर और CEO हैं। वह भारतीय मूल के इंजीनियर हैं। जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी किया है। उनके AI-बेस्ड सर्च इंजन को जेफ़ बेजोस सहित प्रमुख निवेशकों का सपोर्ट है। श्रीनिवास ने 2022 में एंडी कोनविंस्की, डेनिस यारात्स और जॉनी हो के साथ मिलकर Perplexity AI बनाया था। उन्होंने IIT मद्रास के बीटेक किया है। 2017 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डबल डिग्री कंप्लीट की थी।
अरविंद श्रीनिवास का करियर
श्रीनिवास ने साल 2018 में OpenAI में एक रिसर्च इंटर्न के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। 2020-21 में गूगल (Google) और DeepMind जैसी प्रमुख टेक कंपनियों में कई अहम रोल निभाया। Perplexity AI बनाने से पहले एक रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर OpenAI में वापस काम करने गए।
इसे भी पढ़ें
कौन हैं आकाश बोब्बा? एलन मस्क के DOGE में शामिल भारतीय मूल का युवा
एलन मस्क के सफलता के 5 अचूक मंत्र