- Home
- Business
- Money News
- कौन हैं अंकिति बोस जिन्होंने इन्वेस्टर पर ठोका 820 करोड़ का मुकदमा, आखिर क्या है वजह?
कौन हैं अंकिति बोस जिन्होंने इन्वेस्टर पर ठोका 820 करोड़ का मुकदमा, आखिर क्या है वजह?
Who is Ankiti Bose: इन्वेस्टर महेश मूर्ति ने हाल ही में एक आर्टिकल लिखा, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिख दीं जिनके खिलाफ अंकिति बोस ने उन पर 820 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। आखिर कौन हैं अंकिति बोस, आइए जानते हैं?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बता दें कि अंकिति बोस ने ये केस लॉ फर्म सिंघानिया एंड कंपनी एलएलपी के जरिए दायर किया है। कोर्ट में ये केस 20 अप्रैल 2023 को लगाया गया है।
अंकिति बोस का आरोप है कि महेश मूर्ति ने आउटलुक बिजनेस में 1 मार्च को जो आर्टिकल पब्लिश किया वो बेहद अपमानजनक है। भले ही मूर्ति ने अंकिति का नाम नहीं लिया है, लेकिन ऐसी कई बातें हैं जो उनकी तरफ इशारा करती हैं।
इतना ही नहीं, अंकिति ने कोर्ट से ये भी डिमांड की है कि महेश मूर्ति पर उनके बारे में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर लिखने पर रोक लगा दी जाए।
बता दें कि अंकिति बोस फैशन स्टार्टअप जिलिंगो की को-फाउंडर और सीईओ रही हैं। हालांकि, बाद में उन्हें अनियमितता के आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया गया।
1992 में पैदा हुईं अंकिति बोस की स्कूली पढ़ाई मुंबई के कांदिवली स्थित कैम्ब्रिज स्कूल से हुई। इसके बाद 2012 में उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की डिग्री ली।
अंकिति ने करियर की शुरुआत मैकेन्जी एंड कंपनी से की। इसी बीच उन्हें फैशन प्रोडक्ट्स के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने का आइडिया आया।
इसके बाद अंकिति बोस ने 2014 में दोस्त ध्रुव कपूर के साथ मिलकर 'जिलिंगो' की नींव रखी। दोनों ने अपनी नौकरी छोड़ पूरी तरह स्टार्टअप पर फोकस किया।
एक वक्त पर जिलिंगो कंपनी की वैल्यू 97 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई थी। तब अंकिति का नाम फोर्ब्स एशिया की अंडर 30 लिस्ट में भी आया था।
बता दें कि अंकिति बोस के नाम भारत की ऐसी पहली महिला फाउंडर होने का कीर्तिमान है, जिन्होंने यूनिकॉर्न स्टार्टअप को ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
ये भी देखें :