सार

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी 7 फरवरी को दिवा शाह से शादी करेंगे। दिवा एक हीरा व्यापारी की बेटी हैं। बता दें कि दिवा-जीत अडानी ने 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में मदद करने का संकल्प लिया है।

बिजनेस डेस्क। भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत 7 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। जीत की शादी गुजरात की दिवा शाह से हो रही है। कपल शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजराती रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेगा। बता दें कि कपल ने 2 साल पहले मार्च, 2023 में सगाई की थी, जिसे काफी सीक्रेट रखा गया था। आखिर कौन हैं अडानी की होनेवाली बहू दिवा, जानते हैं।

कौन हैं गौतम अडानी की होनेवाली बहू

गौतम अडानी की होनेवाली बहू दिवा शाह भारत के मशहूर हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। कंपनी का मुंबई के अलावा सूरत में हीरों का बिजनेस है। बता दें कि दिवा शाह और जीत अडानी की सगाई मार्च, 2023 में हुई थी। सगाई के लगभग दो साल बाद कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी

क्या करते हैं जीत अडानी

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत ने 6 साल पहले यानी 2019 में Adani ग्रुप ज्वॉइन किया था। जीत ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वो अडानी डिजिटल लैब्स को लीड करते हैं। बता दें कि अडानी फैमिली ने पहले ही कह दिया है कि उनके बेटे की शादी बेहद सिंपल और पारंपरिक तरीके से होगी।

 

 

500 दिव्यांग बहनों के विवाह का संकल्प

शादी से पहले जीत अडानी और दिवा शाह ने दिव्यांग महिलाओं को विवाह के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। इस पर गौतम अडानी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा- यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।

ये भी देखें : 

घोड़ा, जिसकी कीमत में आ जाएंगे बच्चन के 'जलसा' जैसे 5 बंगले

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़