सार
Credit Score: सिबिल स्कोर कम होने पर भी लोन मिल सकता है! NBFC और फिनटेक कंपनियां मदद कर सकती हैं। जानिए, खराब स्कोर पर लोन पाने के तरीके।
Cibil Score: बढ़ती महंगाई के चलते सैलरी में लोगों की जरूरतें आसानी से पूरी नहीं हो पाती हैं। इसके चलते उन्हें लोन लेने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, बैंक भी इतनी आसानी से लोन नहीं देते। वो सामनेवाली के क्रेडिट के आधार पर ही तय करते हैं कि उसे कर्ज देना है या नहीं। बैंक लोन देने से पहले सिबिल (CIBIL) स्कोर चेक करते हैं। वैसे, क्या आप जानते हैं कि सिबिल स्कोर खराब होने पर भी लोगों को कर्ज मिल सकता है। आखिर वो कौन-से बैंक हैं, जो इन्हें लोन देते हैं।
खराब क्रेडिट स्कोर पर कैसे पाएं कर्ज
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तब भी कई फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपको लोन दे सकते हैं। इनमें बैंक, NBFC, और फ़िनटेक कंपनियां तक शामिल हैं। हालांकि, हर संस्थान की अपनी क्रेडिट रिस्क असेसमेंट पॉलिसी होती है और इसी के आधार पर ये लोन उपलब्ध कराते हैं। एक बैंक में लोन पाने के लिए आपकी योग्यता किसी दूसरे बैंक की तुलना में अलग-अलग हो सकती है।
बैंक लोन न दे तो क्या करें?
1- खराब CIBIL स्कोर के चलते कई बार बैंक लोन देने से इनकार कर देते हैं। ऐसी स्थिति में लोन पाने के लिए आपको नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC के पास जाना होगा।
2- हालांकि, बैंकों की तुलना में इनकी ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं। ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो सबसे पहले ऐसी फाइनेंशियल कंपनियों के बारे में पता करें, जो कम सिबिल स्कोर वालों को भी आसानी से लोन मुहैया कराती हैं।
3- इसके अलावा आप चाहें तो लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज ले सकते हैं। इसमें आपको लोन के बदले अपनी कोई संपत्ति बैंक के पास रखनी होगी। अगर आपने म्यूचुअल फ़ंड, शेयर, डिबेंचर वगैरह में निवेश किया है, तो आप इनके बदले भी लोन पा सकते हैं।
क्या है सिबिल स्कोर?
CIBIL स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (लोन लेने और चुकाने की क्षमता) के बारे में बताता है। इससे पता चलता है कि किसी बैंक के साथ उस शख्स का लेन-देन कैसा रहा है। सिबिल स्कोर जनरेट करने के लिए कम से कम एक बार लोन लेना होता है। ये एक दिन में नहीं बनता, इसके लिए 18 से 36 महीने का वक्त लगता है। अगर किसी का सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा है तो इसे अच्छा कहा जाएगा है। ऐसे शख्स को लोन मिलने में परेशानी नहीं आएगी। वहीं, 300 से 550 तक का स्कोर कमजोर, 550 से 650 तक एवरेज, 650 से 750 तक अच्छा और 750 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर सबसे अच्छा माना जाता है।
कैसे चेक कर अपना CIBIL स्कोर
- सिबिल स्कोर PAN नंबर की हेल्प से देख सकते हैं। इसके लिए सिबिल वेबसाइट www.cibil.com पर जाना होगा। जहां फ्री में आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
- ध्यान रहे, ये सुविधा साल में सिर्फ एक बार मिलती है। एक से ज्यादा बार सिबिल वेबसाइट से क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
- CIBIL वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप, बैंकिंग सर्विस एग्रीगेटर्स या नॉन बैंकिंग इंस्टिट्यूशन की वेबसाइट से भी सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।