Atal Pension Yojna: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) को शुरू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई, 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी। बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत पात्र लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। इस योजना में 5 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आइए जानते हैं, आप भी कैसे उठा सकते हैं इस पेंशन योजना का लाभ।

पेंशन पाने के लिए हर महीने करना होगा कितना योगदान?

बता दें कि अटल पेंशन योजना में आपको 60 साल के बाद कितनी पेंशन हर महीने चाहिए, उसी के आधार पर आपको हर महीने अंशदान देना होता है। अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 से 5 हजार रुपए पेंशन चाहते हैं तो आपको 42 से लेकर 210 रुपए देने होंगे। इसके लिए वही लोग पात्र होंगे, जिन्होंने 18 की उम्र में इस स्कीम को शुरू किया। अगर कोई शख्स 40 साल की उम्र में इस स्कीम की शुरुआत करता है उसे हर महीने 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह अंशदान करना होगा। आप जितना ज्यादा अंशदान करेंगे, रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी।

जानें किसे और कितनी मिलेगी पेंशन?

- अगर 18 साल का कोई शख्स हर महीने 42 रुपए जमा करे, तो 60 साल के बाद उसे - इसी तरह हर महीने 84 रुपए जमा करने पर 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।

- वहीं, 126 रुपए जमा करने पर 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।

- अगर आप 168 रुपए महीना जमा करते हैं तो 4000 रुपए महीना पेंशन मिलेगी।

- 210 रुपए जमा करते हैं तो 5000 रुपए महीना पेंशन मिलेगी।

40 साल में शुरू की योजना तो कितनी पेंशन मिलेगी?

- अगर किसी शख्स ने 40 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना शुरू की तो उसे 1000 रुपए महीना पेंशन पाने के लिए हर महीने 291 रुपए जमा करने होंगे।

- अगर 2000 रुपए पेंशन चाहिए तो हर महीने 582 रुपए जमा करने होंगे।

- 3000 रुपए की पेंशन के लिए हर महीने 873 रुपए का अंशदान करना होगा।

- वहीं 4000 रुपए की पेंशन के लिए हर महीने 1164 रुपए जमा करने होंगे।

- इसी तरह 5000 रुपए पेंशन पाने के लिए हर माह 1454 रुपए जमा करने पड़ेंगे।

तिमाही, छमाही आधार पर भी जमा कर सकते हैं पैसा :

अटल पेंशन योजना के तहत आप चाहें तो मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर भी पैसा जमा कर सकते हैं। आप जो भी राशि तय करेंगे वो समय आने पर ऑटोमैटिक कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

..तो नॉमिनी को मिलेगी पेंशन

अगर किसी कारणवश पेंशन पाने वाले शख्स की मौत हो जाती है तो उसके जीवनसाथी (Spouse) को पेंशन मिलेगी। वहीं, पति-पत्नी दोनों की मौत होने पर पर 60 साल की उम्र तक जमा की गई पेंशन राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी।

किसे नहीं मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ

बता दें कि अटल पेंशन योजना का लाभ वो लोग नहीं उठा सकते, जो टैक्स भरते हैं। अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो आप इस योजना में खाता नहीं खुलवा सकते। सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से टैक्सपेयर वाला नियम लागू कर दिया है।

ये भी देखें : 

PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन