सार
बुधवार, 12 फरवरी को Vodafone-Idea के शेयर में भारी गिरावट आई है। तीसरी तिमाही में घाटा कम होने के बावजूद निवेशक शेयर को लेकर कंफ्यूज हैं। हालांकि, विदेशी ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं।
Vodafone-Idea Share : वोडाफोन-आइडिया का शेयर में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है। बुधवार, 12 फरवरी को यह शेयर 5% से भी ज्यादा लुढ़क गया है। दिसंबर तिमाही के नतीजों में टेलीकॉम कंपनी का घाटा कम होने के बावजूद शेयर में एक समय 8% तक की गिरावट हुई। हालांकि, बाद में रिकवरी भी देखी गई। तीसरी तिमाही में Vi का घाटा घटकर 6,609.3 करोड़ रुपए रह गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,985.9 करोड़ रुपए था। कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 4% बढ़कर 11,117.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। घाटा कम होने के बाद भी निवेशक कंफ्यूज हैं कि इस शेयर को लेकर क्या करें? आइए जानते हैं...
Vodafone-Idea का रिजल्ट
दिसंबर तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का घाटा सालाना आधार पर कम होकर 6,609.3 करोड़ हो गया है। रेवेन्यू भी 10,690 करोड़ से बढ़कर 11,117.3 करोड़ पर आ गया है। Q2FY25 से 5 मिलियन कस्टमर्स कम हुए है, जिनकी संख्या अब घटकर 200 मिलियन हो गई है। कंपनी 5G सर्विसेज लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसका फायदा मिल सकता है।
बगैर कुछ किए ही सेट हो गई उसकी लाइफ, जिसने खरीदा 76 पैसे वाला ये Stock!
Vodafone-Idea Share Price Target
तिमाही नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है। अभी यह शेयर (Vi Share Price) 8.38 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 13 रुपए का दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 47% ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू में बढ़त शेयर में तेजी ला सकता है। मतलब लॉन्ग टर्म में इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
Vodafone-Idea Share : खरीदें, बेचें या होल्ड करें
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 7 रुपए बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ARPU में बढ़त के बावजूद कंपनी की कस्टमर्स घटे हैं, जो चिंता की बात है। CLSA ने भी इस शेयर पर रेड्यूस रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 6 रुपए रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद सेकम है और अभी भी कंपनी भारतीय एयरटेल से काफी पीछे है। मतलब दोनों ही ब्रोकरेज का मानना है कि वोडाफोन की चुनौतियां बरकरार है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर
2 रुपए के पान से बना धनवान! कहानी उस शख्स की जिसने खड़ी कर दी 2500 Cr की कंपनी