₹11 में विदेश घूमने का मौका, कौन-सी एयरलाइन दे रही इतना सस्ता ऑफर
हर किसी के मन में जिंदगी में एक बार विदेश घूमने की ख्वाहिश जरूर होगी। अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो वियतनाम की एयरलाइन बेहद सस्ती कीमत पर टिकट उपलब्ध करा रही है। आखिर क्या है ये सस्ता ऑफर, जिसमें महज 11 रुपए में विदेश यात्रा का मौका है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
Image Credit : Vecstock@freepik
सिर्फ 11 रुपए में विदेश यात्रा का मौका
वियतनाम की एयरलाइन VietJet भारत के यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया महज 11 रुपए में ऑफर कर रही है। हालांकि, इस किराए में टैक्स और फीस अलग से देनी होगी।
25
Image Credit : freepik
कब तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
VietJet एयरलाइंस के इस ऑफर के तहत बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक 3 जून 2025 तक इसका फायदा उठा सकते हैं।
35
Image Credit : freepik
कहां से करें टिकट की बुकिंग
ऑफर के तहत मिलने वाले टिकटों की बुकिंग वियतजेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.vietjetair.com और मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकती है।
45
Image Credit : freepik
कब से कब तक कर सकेंगे यात्रा
इस ऑफर के तहत 1 जुलाई, 2025 से 28 मार्च, 2026 के बीच कभी भी यात्रा की जा सकती है। अगर कोई शख्स न्यू ईयर यानी जनवरी 2026 में वियतनाम जाना चाहता है तो उसके लिए ये बेहतरीन ऑफर है।
55
Image Credit : freepik
भारत से वियतनाम के बीच कितनी Flights
भारत से वियतनाम के बीच हफ्तेभर में 78 फ्लाइट्स हैं। ये उड़ानें दिल्ली के अलावा मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोच्चि से वियतनाम के हनोई, होची मिन्ह सिटी और दा नांग के लिए हैं।