सार
कई बार हमारे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होता रहता है और हमें पता ही नहीं चल पाता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो घर बैठे कुछ सिंपल प्रॉसेस फॉलो कर आधार मिसयूज की जानकारी पा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : आजकल हर दूसरे काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल होता है। बैंक के अलावा कई फाइनेंशियल अकाउंट्स में आधार लिंक होता है। यह एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसमें आपका नाम, पता, फोन नंबर,जन्मतिथि और फिंगरप्रिंट जैसी डिटेल्स होती हैं। ये सभी ऐसी जानकारियां हैं जो गलत हाथों में चली जाएं तो परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है। आपको समय-समय पर अपना आधार कार्ड चेक करते रहना चाहिए, ताकि किसी तरह के मिसयूज पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। यहां जानिए एक ऐसा तरीका, जिसकी मदद से आप चुटकियों में पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है। उसकी शिकायत कहां और कैसे की जा सकती है?
गलत हाथों में तो नहीं आपका आधार कार्ड चेक करें
- सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।
- आधार सर्विसेज (Aadhaar Services) के नीचे Aadhaar Authentication History पर जाकर क्लिक करें।
- यहां आधार नंबर और नीचे दिख रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें।
- अब आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज (कब से कब तक की हिस्ट्री देखनी है), OTP जैसी मांगी गई डिटेल्स भरें।
- वैरीफाई ओटीपी पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में आधार कब-कहां यूज हुआ है, पता चल जाएगा।
आधार कार्ड में कितनी बाद चेंज करवा सकते हैं नाम, पता और जेंडर?
आधार के मिसयूज की शिकायत कहां और कैसे करें
- अगर आपको लग रहा है कि आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो इसकी तुरंत शिकायत टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके करें।
- आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की शिकायत help@uidai.gov.in पर ईमेल करके भी कर सकते हैं।
- आधार के मिसयूज होने की शिकायत uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर भी जाकर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
आधार कार्ड से ₹50,000 तक का लोन, जानें क्या है PM Svanidhi Yojana
आधार कार्ड फ्रॉड: क्या है सजा और जुर्माने का प्रावधान?