सार

बजट 2025 में किसानों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुशखबरी दी है! KCC लोन लिमिट बढ़ाकर ₹5 लाख तक कर दी है। इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा होगा।

Kisan Credit Card : मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में किसानों के लिए खजाना खोल दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए कई स्कीम का ऐलान किया है। खासकर उनकी आमदनी बढ़ाने पर फोकस बढ़ाया है। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या मे किसानों को फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम क्या है, इसका फायदा किसे मिलता है और इस पर लोन कैसे मिलता है...

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानों की सबसे लोकप्रिय स्कीम्स में से एक है। इस स्कीम को साल 1998 में किसानों के लिए लोन प्रॉसेस सरल बनाने के मकसद से शुरू किया गया था। इसमें किसानों को खेती-किसानी के लिए लोन दिया जाता है। इस स्कीम में 4% की बेहद किफायती ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कौन उठा सकता है 

इस स्कीम में आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसकी अधिकमत उम्र की कोई लिमिट नहीं है। अब इस स्कीम में अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन सरकार देगी। लोन 5 साल तक के लिए ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी भी 5 साल तक होती है।

KCC लोन के लिए क्या किसी गारंटी की जरूरत होती है 

किसान क्रेडिट कार्ड पर 1.60 लाख रुपए से ज्यादा का लोन लेने के लिए पहले गारंटी की जरूरत होती थी। हाल ही में रिजर्व बैंक (RBI) ने गारंटी फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है। मतलब अब दो लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है।

Kisan Credit Card : कैसे अप्लाई करें

  • जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • ऑप्शंस की लिस्ट में किसान क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनें। 
  • अप्लाई पर क्लिक करने पर एप्लिकेशन पेज खुलेगा। 
  • अपनी जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और सबमिट करें। 
  • अब एप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर मिलेगा। 
  • अगर आप स्कीम के एलिजिबल हैं तो बैंक 3-4 वर्किंग डे में संपर्क करेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूर डॉक्यूमेंट्स 

  • एप्लिकेशन फॉर्म दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, 
  • पासपोर्ट एड्रेस प्रूफ जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड 
  • राजस्व अधिकारियों से प्रमाणित भूमि का प्रमाण पत्र 
  • फसल पैटर्न 
  • 2 लाख से ज्यादा लोन के लिए सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट्स

इसे भी पढ़ें 

Budget 2025 Live: KCC लोन की सीमा 5 लाख, स्टार्टअप को 20 करोड़ रुपए मिलेगा लोन

 

Budget 2025: किसानों के लिए बड़ी सौगात, क्या है 'पीएम धन धान्य कृषि योजना'