सार
Union Budget 2025 Facts: वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को पेश करेंगी। ये उनका लगातार 8वां बजट होगा। 2018 तक वित्त मंत्री बजट डॉक्यूमेंट्स को ब्रीफकेस में लाते थे। 2019 में निर्मला सीतारमण बजट दस्तावेज को एक फाइल में लेकर आईं। इस फाइल पर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न था। वहीं, 2020 से उन्होंने टैबेलेट से बजट भाषण पढ़ने की शुरुआत की। वैसे, क्या आप उस वित्त मंत्री को जानते हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार अपने जन्मदिन पर बजट पेश किया।
मोरारजी देसाई 2 बार अपने बर्थडे पर पेश कर चुके बजट
मोरारजी देसाई एकमात्र वित्त मंत्री हैं, जिन्हें अपने जन्मदिन पर बजट पेश करने का मौका मिला है। उन्होंने 1964 और 1968 में दो बार अपने बर्थडे पर बजट पेश किया था। उनका जन्म 29 फरवरी को हुआ था। ऐसे में उनके कार्यकाल के दौरान दो ऐसे मौके आए जब फरवरी में 29 दिन थे और उनका जन्मदिन था।
सबसे ज्यादा बजट पेश करने का भी रिकॉर्ड
मोरारजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 10 बार देश का बजट पेश किया है। इसमें आठ बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं। उनके अलावा पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने 9-9 बार बजट पेश किया है।
कब से बनना शुरू हो जाता है बजट
बजट बनाने की तैयारी आमतौर पर 6 महीने पहले यानी सितंबर-अक्टूबर के महीने में शुरू हो जाती है। सितंबर में ही अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सर्कुलर जारी कर आने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए उनके खर्चों का अनुमान लगाते हुए उसके लिए जरूरी फंड का डेटा देने को कहा जाता है। बाद में इन्हीं आंकड़ों के आधार पर बजट की रूपरेखा तैयार की जाती है। साथ ही जनता के लिए अलग-अलग सरकारी योजनाओं और सेक्टर्स के लिए फंड का आवंटन किया जाता है।
ये भी देखें :
Union Budget 2025: कोई 35 दिन तो कोई 5 माह, जानें सबसे कम समय वाले वित्त मंत्री
Union Budget 2025 Preparation: पर्दे के पीछे कौन, जो तैयार करते हैं देश का बजट