- Home
- Business
- Money News
- बाप रे बाप! Airport पर ₹10 में चाय, ₹20 में समोसा-वड़ा पाव, नहीं मिलेगा इससे सस्ता नाश्ता
बाप रे बाप! Airport पर ₹10 में चाय, ₹20 में समोसा-वड़ा पाव, नहीं मिलेगा इससे सस्ता नाश्ता
Udaan Yatri Cafe: एयरपोर्ट पर यात्रियों को सस्ते दाम पर चाय-काफी और नाश्ता उपलब्ध कराने के मकसद से उड़ान यात्री कैफे ने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे एयरपोर्ट पर अपने आउटलेट लॉन्च किए हैं। इसका रेटकार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
उड़ान यात्री कैफे में बेहद कम रेट पर चाय-नाश्ता
उड़ान यात्री कैफे देशभर के तमाम बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को बेहद कम कीमत में चाय-नाश्ता उपलब्ध करा रहा है।
अब तक 4 एयरपोर्ट पर खुले उड़ान यात्री कैफे के आउटलेट्स
पिछले कुछ दिनों में उड़ान यात्री कैफे ने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे एयरपोर्ट पर अपने आउटलेट लॉन्च किए हैं।
वायरल हो रहा उड़ान यात्री कैफे का रेट कार्ड
उड़ान यात्री कैफे में चाय, पानी और नाश्ते इतने कम रेट में मिल रहा है कि यात्री भी हैरान हैं। इसका रेटकार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एयरपोर्ट पर 10 रुपए में चाय, 20 में कॉफी
उड़ान यात्री कैफे एयरपोर्ट पर महज 10 रुपए में चाय, 20 रुपए में कॉफी, 20 रुपए में समोसा/वड़ापाव और 20 रुपए में ही स्वीट उपलब्ध करा रहा है।
हाल ही में पुणे एयरपोर्ट पर शुरू हुआ उड़ान यात्री कैफे
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हाल ही में पुणे एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे की शुरूआत की। अब पुणे हवाईअड्डे पर यात्री बेहद सस्ते रेट में खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर जल्द लॉन्च होगा उड़ान यात्री कैफे
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि पुणे से पहले कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में उड़ान यात्री कैफे पहले से ही मौजूद हैं। अब जल्द ही मुंबई हवाई अड्डे पर इसे लॉन्च किया जाएगा।
बजट फ्रेंडली चाय-नाश्ते के लिए सबसे बेस्ट आउटलेट
बता दें कि उड़ान यात्री कैफे उन पैसेंजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जो अपनी उड़ान से पहले एयरपोर्ट पर बजट फ्रेंडली खाने की तलाश में रहते हैं
महिलाओं द्वारा ऑपरेट किया जाएगा पुणे का उड़ान यात्री कैफे
पुणे में लॉन्च उड़ान यात्री कैफे पूरी तरह महिलाओं द्वारा ऑपरेट और मैनेज किया जाएगा। ये महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।