ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंकिंग समूह यूबीएस ने क्रेडिट सुइस के 35 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया है। इससे कर्मचारियों की संख्या आधी से भी कम रह जाएगी।
इससे पहले स्विट्जरलैंड की सरकार ने मुश्किल में फंसे क्रेडिट सुइस को बेलआउट पैकेज देकर बचाया था। क्रेडिट सुइस के पास लगभग 45,000 कर्मचारी हैं। क्रेडिट सुइस की सॉल्वेंसी पर निवेशकों की आशंकाओं के चलते यह तबाह होने के करीब पहुंच गया था। ऐसा होने से रोकने के लिए स्विस सरकार ने बड़े पैमाने पर बेलआउट की व्यवस्था की थी।
UBS और क्रेडिट सुइस के पास हैं 1.20 लाख कर्मचारी
विश्लेषकों ने चेतावनी दी थी कि दुनिया के दो सबसे महत्वपूर्ण बैंकों में ओवरलैपिंग के कारण भारी संख्या में नौकरी की कटौती हो सकती है। UBS और क्रेडिट सुइस के पास करीब 1.2 लाख कर्मचारी हैं। इनमें से 37 हजार स्विट्जरलैंड में काम करते हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कंपनियों के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कर्मचारियों को नौकरियों में कटौती की जानकारी दी गई है। कटौती तीन बार में होगी। पहली कटौती जुलाई के अंत में, दूसरी कटौती सितंबर में और तीसरी कटौती अक्टूबर में होगी।