सार
ऑयल सेक्टर के एक सरकारी शेयर में निवेश का शानदार मौका बन रहा है। ब्रोकरेज हाउसेस इस पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है। जल्द ही शेयर में रैली शुरू हो सकती है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाना होगा। कई शेयरों ने कुछ ही सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें निवेश करने वालों की चांदी हो गई है। ऐसा ही एक स्टॉक है भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में दमदार प्रदर्शन के बाद इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में यह शेयर शानदार मुनाफा दे सकता है। यहां जानिए बीपीसीएल शेयर का टारगेट प्राइस...
BPCL शेयर की कीमत
गुरुवार, 23 जनवरी को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर (BPCL Share Price) में गिरावट देखने को मिली। ऑयल सेक्टर का यह PSU स्टॉक 2.14% की गिरावट के साथ 271.65 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं।
BPCL Share Price Target
- ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने बीपीसीएल के शेयर से करीब 51% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 419 रुपए दिया है।
- जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 417 रुपए का टारगेट दिया है।
- ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने भी बीपीसीएल के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 390 रुपए रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि LPG सेगमेंट में अंडर-रिकवरी बढ़कर 9MFY25 में 75 अरब तक पहुंच चुकी है। बजट 2025 में OMCs को राहत मिल सकती है। जिसका फायदा शेयर पर होगा।
- नोमुरा (Nomura) ने भी भारत पेट्रोलियम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 380 रुपए दिया है।
- ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने भी बीपीसीएल के शेयर पर बाय रेटिंग तो दी है लेकिन इसका टारगेट 410 रुपए से घटाकर 370 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिफाइनिंग सेगमेंट में कमजोर परफॉर्मेंस है लेकिन LPG सब्सिडी में राहत से कंपनी की आय सुधर सकती है। हालांकि, बड़े कैपिटल इन्वेस्टमेंट की रिकवरी चिंता की बात है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
साइलेंट सुपरस्टॉक! सिर्फ 65 पैसे कीमत, 5 साल में हो गई अंधाधुंध रिटर्न
छोटा शेयर, बड़ा मैजिक! चंद घंटे में रॉकेट बना ये बैंक स्टॉक, मची लूट