सार

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक को लेकर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। आने वाले समय में शेयर बंपर रिटर्न दे सकता है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में पैसा लगाकर शानदार कमाई करना चाहते हैं तो एक बैंक स्टॉक (Bank Stock) आपको मौका दे सकती है। इस शेयर में जबरदस्त तेजी आने की संभावनाएं हैं। यह शेयर है देश के सबसे बड़े बैंक HDFC का। बुधवार, 22 जनवरी को एचडीएफसी ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। वित्त वर्ष 2024-25 की तिमाही नतीजों में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बैंक की ब्याज से आय (NII) भी 8% बढ़कर 30,690 करोड़ हो गई है। बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में भी इजाफा हुआ है। ग्रॉस एनपीए 31,012 करोड़ से बढ़कर 36,019 करोड़ रुपए पहुंच गया है। सालाना आधार पर 16% का इजाफा हुआ है। इस दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस इसके स्टॉक पर बुलिश हैं। इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद जताई है। जानिए टारगेट प्राइस...

HDFC बैंक शेयर की कीमत 

एचडीएफसी बैंक का शेयर गुरुवार, 23 जनवरी की सुबह 11 बजे तक 1,660.50 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है। तिमाही नतीजों के बाद तीन बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर बड़ा टारगेट (HDFC Bank Limited Share Price) दिया है। इससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकता है।

Blockbuster Stocks: 30 दिन में धूम मचाएंगे 5 शेयर, आपकी पोर्टफोलियो में है क्या?

HDFC बैंक शेयर का टारगेट प्राइस 

तीन बड़े ब्रोकरेज हाउस ने एचडीएफसी बैंक शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर 1,785 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने तिमाही नतीजों को अनुमान के मुताबिक बताया है। वहीं, HSBC ने इस शेयर के लिए 2,130 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने बैंक की ब्याज आय और एसेट क्वालिटी को अच्छा बताया है। मैक्वरी ने भी इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,300 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि मैक्रो इकोनॉमिक माहौल में बैंक ने अच्छा रिजल्ट दिया है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

छोटा शेयर, बड़ा मैजिक! चंद घंटे में रॉकेट बना ये बैंक स्टॉक, मची लूट 

 

साइलेंट सुपरस्टॉक! सिर्फ 65 पैसे कीमत, 5 साल में हो गई अंधाधुंध रिटर्न