Top 5 changes from july: 1 जुलाई 2025 से आधार से लेकर आयकर रिटर्न, Tatkal टिकट बुकिंग और HDFC-SBI-ICICI बैंक के कार्ड चार्ज में कई बड़े बदलाव लागू होंगे। जानें इन नए नियमों का असर और क्या बदल जाएगा।

Top 5 changes from July: एक जुलाई 2025 आपके जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ रहा है। पहली जुलाई से बैंकिंग, रेलवे और इनकम टैक्स आदि को लेकर कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। नियमों में बदलाव का असर करोड़ों भारतीयों पर पड़ेगा। जानें क्या-क्या बदलने वाला है।

आधार जरूरी हुआ PAN के लिए

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने नए पैन कार्ड (PAN Card) के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। मौजूदा PAN धारकों को भी अपना पैन आधार से लिंक करना होगा जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। नियम नहीं मानने पर आपका पैन डीएक्टिवेट हो सकता है।

Tatkal टिकट बुकिंग के नए नियम

अब Tatkal ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। 15 जुलाई से सभी टिकटिंग पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होगा जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके साथ ही रेलवे टिकट दरों में मामूली बढ़ोतरी भी संभावित है। नॉन-AC कोच में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हो सकता है।

ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन

CBDT ने इन्कम टैक्स रिटर्न (ITR) की फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। हालांकि, जिनके डॉक्यूमेंट तैयार हैं, वे जल्द ही रिटर्न फाइल कर लें ताकि आखिरी समय पर वेबसाइट स्लो होने या एरर का सामना न करना पड़े।

क्रेडिट कार्ड्स पर बड़े बदलाव

  • SBI Cards: SBI अपने चुनिंदा प्रीमियम कार्ड्स (जैसे SBI Elite, Miles Elite) पर एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस की सुविधा खत्म कर रहा है। साथ ही, मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) कैलकुलेशन में बदलाव करने जा रहा है।
  • HDFC Cards: HDFC कार्ड से रेंट पेमेंट या ऑनलाइन स्किल गेम्स में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर 1% ट्रांजेक्शन फीस लगेगी जो प्रति ट्रांजेक्शन 4,999 रुपये तक कैप्ड होगी। हर महीने ₹50,000 से ज्यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी यही चार्ज लगेगा। 10,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट लोड पर भी यह फीस लागू होगी।
  • ICICI Bank Cards और ATM फीस: ICICI बैंक के ATM पर पहले 5 ट्रांजेक्शन फ्री रहेंगे, उसके बाद कैश निकालने पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फ्री रहेगा। नॉन-ICICI ATM पर मेट्रो शहरों में 3 और छोटे शहरों में 5 ट्रांजेक्शन फ्री, इसके बाद कैश निकालने पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल के लिए 8.5 रुपये चार्ज लगेगा।
  • इंटरनेशनल ATM ट्रांजेक्शन पर 125 रुपये कैश विदड्रॉल, 25 रुपये नॉन-फाइनेंशियल और 3.5% करंसी कन्वर्जन फीस लगेगी। IMPS ट्रांसफर के चार्जेस भी 2.5 रुपये से 15 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।
  • CRMs (Cash Recycler Machines) पर हर महीने तीन फ्री ट्रांजेक्शन के बाद 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लगेगा। एक महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा कैश डिपॉजिट करने पर 150 रुपये या 1,000 रुपये पर ₹3.50 (जो ज्यादा हो) फीस लगेगी। थर्ड-पार्टी कैश डिपॉजिट की लिमिट अब भी 25,000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन रहेगी।