Titan Quarter 4 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से एक टाइटन (Titan) ने गुरुवार को चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) के रिजल्ट घोषित कर दिए। इस दौरान कंपनी ने तगड़ा मुनाफा कमाया है और उसका प्रॉफिट 50% उछलकर 734 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बता दें कि पिछली साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 491 करोड़ रुपए था।

25% बढ़ा Titan का रेवेन्यू :

मार्च तिमाही में Titan का रेवेन्यू 25% बढ़कर 8753 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले साल मार्च में यह 6,977 करोड़ रुपए पर था। कंपनी का एबिड्टा (EBIDTA) मार्जिन भी पिछले साल के 10.7% से बढ़कर 11.6 प्रतिशत हो गया है। सेगमेंट वाइज देखें तो जनवरी से मार्च के दौरान टाइटन का ज्वैलरी बिजनस 24% बढ़कर 7,576 करोड़ रुपए रहा।

Titan के शेयर में गुरुवार को आ सकती है तेजी :

Titan के शानदार तिमाही नतीजों के बाद गुरुवार को इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बुधवार शाम को कंपनी के शेयर 2,654 रुपए के लेवल पर बंद हुए। बता दें कि टाइटन का मार्केट कैप 235,649 करोड़ रुपए है। बता दें कि पिछले एक साल के दौरान Titan कंपनी के शेयरों में करीब 16 प्रतिशत का उछाल आया है।

रेखा झुनझुनवाला के पास Titan कंपनी के इतने शेयर :

मशहूर इन्वेस्टर और बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मार्च, 2023 तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के 10.50 लाख शेयर और खरीदे हैं। अब उनके पास कंपनी के कुल 4,69,45,970 शेयर हैं। इस लिहाज से रेखा झुनझुनवाला के शेयरों की कीमत करीब 12459 करोड़ रुपए है।

20 साल पहले झुनझुनवाला ने 3 रुपए में खरीदे थे Titan के शेयर

रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला ने आज से 20 साल पहले 2003 में Titan कंपनी के शेयर सिर्फ 3 रुपए में खरीदे थे। हालांकि, आज उस शेयर की कीमत 2654 रुपए हो चुकी है। टाइटन कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 2791 रुपए के हाइएस्ट लेवल को भी छुआ है।

ये भी देखें :

Tata के इस शेयर ने सिर्फ 10 मिनट में कमा कर दिए 233 करोड़, जानें किसे और कैसे हुआ मुनाफा?