सार
लोगों को अक्सर कहते सुना जाता है कि लाइफ का कोई भरोसा नहीं है, कब किसको क्या हो जाए. बात भी सही है लेकिन इसमें फाइनेंशियल सीख क्या है?
फाइनेंशियल सीख ये है कि परिवार की सुरक्षा के लिए एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी का होना बेहद जरूरी है. इस पर सवाल आता है कि टर्म इंश्योरेंस लें या और ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस. तो इस आर्टिकल में आपको हम इसके बीच 5 पॉइंट में अंतर बताएंगे, साथ ही ये भी कि कौन सा इंश्योरेंस बेहतर है.
1. प्रीमियम अमाउंट
• टर्म इंश्योरेंस:
यह किफायती विकल्प होता है. इसमें कम प्रीमियम पर अधिक कवरेज मिलती है.
• ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस:
इसमें प्रीमियम की राशि टर्म इंश्योरेंस से ज्यादा होती है, क्योंकि इसमें कवरेज के साथ निवेश का विकल्प भी शामिल रहता है.
2. डेथ बेनेफिट
• टर्म इंश्योरेंस:
टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सिर्फ डेथ बेनेफिट मिलता है.
• ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस:
इसमें डेथ बेनेफिट के साथ-साथ मैच्योरिटी बेनेफिट भी मिलता है.
3. कवरेज Vs बचत
• टर्म इंश्योरेंस:
ये केवल डेथ रिस्क (Death Risk) को कवर करता है. इसमें कोई सर्वाइवल बेनेफिट (Survival Benefit) या मैच्योरिटी रिटर्न नहीं मिलता.
• ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस:
इसमें कवरेज के साथ निवेश का फायदा भी मिलता है.
4. पॉलिसी को बीच में बंद करना
• टर्म इंश्योरेंस:
इसे सरेंडर करना आसान है. प्रीमियम चुकाना बंद करने पर पॉलिसी खत्म हो जाती है.
• ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस:
इसमें मैच्योरिटी बेनेफिट तभी मिलता है, जब आप पॉलिसी की अवधि पूरी करते हैं.
5. पॉलिसी का टेन्योर
• टर्म इंश्योरेंस:
यह 5, 10, 15, या 30 साल के लिए लिया जा सकता है. अवधि को अपनी जरूरत के मुताबिक चुना जा सकता है.
• ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस:
इसमें अवधि ज्यादा फ्लेक्सिबल होती है. इसे 100 साल तक बढ़ाया जा सकता है.
निष्कर्ष: यदि आप कम खर्च में अधिक कवरेज चाहते हैं, तो टर्म इंश्योरेंस चुनें. वहीं, अगर आप कवरेज के साथ एक निवेश योजना भी चाहते हैं, तो ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस बेहतर विकल्प हो सकता है.
मेरी निजी राय में, निवेश के लिए इंश्योरेंस करना समझदारी नहीं होती क्योंकि म्यूचुअल फंड वगैरह में निवेश के लिए इससे बेहतर रिटर्न की योजनाएं होती हैं. अगर इंश्योरेंस कराना है तो टर्म इंश्योरेंस ही बेहतर है क्योंकि इंश्योरेंस का प्राथमिक उद्देश्य ही यही होता है कि आपकी अनुपस्थिति में आपकी फैमिली का फाइनेंशियल फ्यूचर सेफ रहे. इसमें थोड़े प्रीमियम में एक अच्छा खासा अमाउंट आपके नॉमिनी को मिलता है.
यह भी पढ़ें
'सैशे इकोनॉमी': कंपनियों को दिन दूना रात चौगुना मुनाफा करवा रहे स्मॉल पैकेट्स