Pavel Durov : क्या आपने कभी सोचा है कि एक बिलेनियर सिर्फ टेक्नोलॉजी का ही नहीं, बल्कि पिता बनने का भी रिकॉर्ड बना दे? ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि टेलीग्राम (Telegram) ऐप के फाउंडर पावेल डुरोव की रियल लाइफ कहानी है, जो आज इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी है। आइए जानते हैं टेलीग्राफ के मालिक की कहानी और उनके इतने बच्चे होने की इनसाइड स्टोरी...

पावेल डुरोव: 15 साल में 106 बच्चे

पावेल की जिंदगी तब बदल गई जब एक दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेशन की रिक्वेस्ट की। शुरुआत में उन्होंने इसे मजाक समझा, लेकिन फिर क्लिनिक की रिपोर्ट आई। उनका स्पर्म हाई-क्वालिटी डोनर मटेरियल निकला। इसके बाद उन्होंने 12 देशों में गुपचुप तरीके से डोनेशन करना शुरू कर दिया। नतीजा आज उनके 106 बच्चे हैं। इनमें से 6 बच्चे उनके 3 पार्टनर्स से हैं, बाकी 100 से ज्यादा बच्चे IVF और स्पर्म डोनेशन के जरिए।

पावेल डुरोव की वसीयत क्या है?

पावेल ने अपने सभी बच्चों के लिए 30 साल पहले ही वसीयत तैयार कर दी है उन्होंने बताया कि करीब ₹1.5 लाख करोड़ की संपत्ति अपने 106 बच्चों (Pavel Durov children) में बांटेंगे। डुरोव ने अपनी वसीयत में साफ कहा है कि उनके बच्चे तब तक एक पैसा भी नहीं छू सकते, जब तक साल 2055 नहीं आ जाता। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे नॉर्मल लाइफ जिएं, खुद की पहचान बनाएं, उनकी दौलत पर निर्भर न रहें। पावेल का कहना है, 'मेरे लिए फर्क नहीं पड़ता कि बच्चे कैसे पैदा हुए, सब मेरे हैं और सब बराबर हैं।'

टेलीग्राम CEO और फाउंडर पावेल डुरोव कौन हैं?

40 साल के पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ। उनकी नेटवर्थ करीब 20 बिलियन डॉलर यानी ₹1.5 लाख करोड़ है। उन्हें 'रूस का मार्क जुकरबर्ग' और 'रूस का एलन मस्क' कहा जाता है। वो फिटनेस फ्रीक हैं। उनकी पर्सनालिटी किसी एक्शन मूवी हीरो जैसी है।

पावेल डुरोव इतने अमीर कैसे है?

2006: सिर्फ 22 साल की उम्र में Russia का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क VKontakte बनाया।

2013: टेलीग्राम लॉन्च किया, जो आज 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच चुका है।

2014: सरकार से टकराव के चलते रूस छोड़ा और अब फ्रांस, UAE, सेंट किट्स समेत कई देशों की नागरिकता ले रखी है।