Tata का ये शेयर बन सकता है गेमचेंजर, Don’t Ignore
Tata Stock to Buy : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 25 अप्रैल को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं। कई शेयरों में उछाल है। इनमें टाटा का शेयर भी है। एक्सपर्ट्स की नजर इस शेयर पर है। इसे अगला गेमचेंजर बता रहे हैं। जानें नाम और टारगेट प्राइस...
- FB
- TW
- Linkdin
)
Tata Consumer Share Price
शुक्रवार, 25 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर तेजी के साथ खुला है। सुबह 9.30 बजे तक यह स्टॉक 1,163 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 52% बढ़कर 407 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 268 करोड़ रुपए था। इस नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउसेस कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं और नए टारगेट प्राइस दिए हैं।
Tata Consumer Products Share : पहला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Nuvama टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट शेयर पर बुलिश हैं। इस पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,335 रुपए कर दिया है, जो पहले 1,255 रुपए था। इस तरह निवेशकों को करीब 16% तक का रिटर्न मिल सकता है।
Tata Consumer Share : दूसरा टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप के इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,360 रुपए दिया है। यहां से निवेशकों को 18% का रिटर्न मिल सकता है।
Tata Consumer Share : तीसरा टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने टाटा कंज्यूमर शेयर पर बायर रेटिंग मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस 1,340 रुपए दिया है, जो करंट रेट से करीब 17% ज्यादा है।
Tata Consumer Share : चौथा टारगेट
ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा कंज्यूमर पर एड की रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,220 रुपए दिया है।
Tata Consumer Share Performance
टाटा कंज्यूमर के शेयर 30 दिनों में करीब 20%, तीन महीने में 17% और छह महीने में 16.47% तक उछल चुके हैं। एक साल में शेयरों में 5.83%, दो साल में 60.36% तक की तेजी आई है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,247.75 रुपए और 52 वीक लो लेवल 884 रुपए है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।