SIP Investment Power: अगर आप लंबे समय में अपने लिए एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो अभी से SIP में निवेश शुरू कर दें। ऐसा करके आप रिटायरमेंट से पहले ही अपने कई सपनों को पूरा कर सकते हैं।
SIP Investment Power: आज के समय में रिटर्न कमाने के लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी अगर आप सिस्टमेटिक तरीके से SIP के जरिये निवेश करते हैं और लॉन्गटर्म नजरिया रखते हैं, तो आने वाले 15-20 साल में अपने लिए एक अच्छी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। आइए जानते हैं सिप इन्वेस्टमेंट की ताकत से कैसे बना सकते हैं 40 लाख रुपए का फंड?
20 साल में 40 लाख रुपए जोड़ने के लिए कितने की SIP करें?
- अगर आपकी उम्र अभी 35 साल है और आपकी कमाई हर महीने 50,000 रुपए है तो आप अभी से सिप में पैसा लगाना शुरू कर दें।
- इसके लिए किसी अच्छे म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट से मिलकर अपनी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग कर सकते हैं।
- 20 साल में 40 लाख रुपए की रकम जोड़ने के लिए आपको कम से कम 4000 रुपए महीने की SIP करनी होगी। इससे आप अपने लिए आराम से अपने टारगेट को पा सकते हैं।
48 महीने में करोड़पति बनाने वाला शेयर! आपके पास है तो समझो लग गई लॉटरी
SBI ने घटाई फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें, अब मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज
4000 की SIP से 20 साल में कैसे बनेगा 40 लाख का फंड?
- अगर आप हर महीने 4000 रुपए की एसआईपी करते हैं। तो आपके द्वारा 20 साल में कुल इन्वेस्ट की गई रकम 9.60 लाख रुपए होगी।
- इस पर सालाना औसतन रिटर्न 13% भी मानकर चलें तो 20 साल में आपको इससे करीब 31,93,941 रुपए का रिटर्न हासिल होगा।
- यानी मैच्योरिटी पर आपके पास मूलधन+ब्याज को मिलाकर कुल 41,53,941 रुपए की रकम होगी।
15 साल में 40 लाख रुपए पाने के लिए कितनी होगी SIP?
- 40 लाख रुपए की रकम अगर आप 15 साल में जोड़ना चाहते हैं तो हर महीने 8,000 रुपए की एसआईपी करनी होगी।
- इस तरह अगले 15 सालों में आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 14.40 लाख रुपए होगी।
- इस रकम पर 13 प्रतिशत सालाना रिटर्न मानकर चलें तो आपको 27,08,198 रुपए रिटर्न मिलेगा।
- यानी 15 साल बाद मैच्योरिटी पर मूलधन और ब्याज की रकम मिलाकर आपके पास 41,48,198 रुपए होंगे। इस तरह निवेश रणनीति बनाकर आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं।