- Home
- Business
- Money News
- 23 अप्रैल: किस करवट बैठेगा बाजार, वो 8 फैक्टर जो तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा
23 अप्रैल: किस करवट बैठेगा बाजार, वो 8 फैक्टर जो तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा
Share Market Prediction: 22 अप्रैल को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 187 अंक जबकि निफ्टी 41 प्वाइंट उछलकर क्लोज हुआ। बुधवार 23 अप्रैल को स्टॉक मार्केट की चाल कैसी रहेगी? आखिर वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1- छोटे शेयरों में मजबूत खरीदारी की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी बाजारों की समस्या से भारतीय बाजारों के काफी हद तक अप्रभावित रहने के आसार हैं। ऐसे में छोटे शेयरों में मजबूत खरीदारी बनी रहने की उम्मीद है।
2- फेड चेयरमैन और ट्रंप में टकराव का असर
फेड द्वारा रेट में कटौती को लेकर चेयरमैन जेरोम पॉवेल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच टकराव की स्थित बन रही है, जिसका असर ग्लोबल बाजार पर पड़ सकता है।
3- भारत के मजबूत फंडामेंटल्स
भारत के मजबूत फंडामेंटल्स और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनियों के मजबूत नतीजे की उम्मीद से बाजार पर नेगेटिविटी का असर नहीं दिखेगा।
4- घटती महंगाई और अच्छे मानसून की उम्मीद
4- इसके अलावा घटती महंगाई से भी बाजार को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। सामान्य मानसून की उम्मीदों के साथ महंगाई में आई नरमी बाजार के लिए फायदेमंद साबित होगी।
5- डोमेस्टिक मैक्रो-इकोनॉमिक फैक्टर्स
मजबूत घरेलू मैक्रो-इकोनॉमिक फैक्टर्स ने भी हाल ही में आई तेजी में अहम रोल निभाया है।
वोलेटिलिटी के चलते सतर्क रहें निवेशक
फिर भी निवेशकों को बाजार में वोलेटिलिटी को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। नया इन्वेस्टमेंट एक बार में न करके थोड़ा-थोड़ा यानी किस्तों में होना चाहिए।
7- नेगेटिव खबरों का असर हुआ खत्म
बाजार में अब तक की ज्यादातर नेगेटिव खबरों का असर खत्म हो चुका है। अब जब तक कोई बड़ी अनहोनी नहीं होती, तब तक निवेशक अपनी पोजिशन में बने रह सकते हैं।
8- बाजार में आक्रामक रुख से बचें निवेशक
निवेशकों को बाजार में इन्वेस्टमेंट के लिए आक्रामक रुख अपनाने के बजाय धीरे-धीरे पोजिशन लेनी चाहिए। मतलब अभी एकमुश्त खरीदारी से बचना चाहिए।