- Home
- Business
- Money News
- कायम रहेगी रैली या लुढ़केगा बाजार! 6 Factor जो बुधवार को तय करेंगे मार्केट की चाल
कायम रहेगी रैली या लुढ़केगा बाजार! 6 Factor जो बुधवार को तय करेंगे मार्केट की चाल
मंगलवार 15 अप्रैल को शेयर बाजार में तूफानी तेजी दिखी। यहां तक कि ट्रम्प के टैरिफ से भारी नुकसान में चल रहा बाजार इससे पूरी तरह उबर गया। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में ही 2-2% से ज्यादा तेजी दिखी। अब बुधवार 16 अप्रैल को कैसी रहेगी बाजार की चाल? जानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी
15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी दिखी। Nifty ने 2025 की अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली देखी। इस दौरान निफ्टी 2.19% तेजी के साथ 23,328 पर बंद हुआ।
16 अप्रैल को कैसी रहेगी बाजार की चाल?
मंगलवार की रैली के बाद अब निवेशकों के मन में सवाल है कि बुधवार यानी 16 अप्रैल को बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।
1- टैरिफ का रिस्क कम होने के संकेत
ट्रंप के टैरिफ से उपजा रिस्क अब कम होता दिख रहा है। खासकर 9 अप्रैल को उन्होंने टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने का ऐलान किया। इसके बाद से ही बाजार में रिवाइवल शुरू हो गया। बुधवार को भी बाजार में इसका असर दिखेगा।
2- ग्लोबल इकोनॉमी पर घट रहा दबाव
टैरिफ पर राहत के ऐलानों को शेयर बाजार अमेरिकी ग्राहकों और ग्लोबल इकोनॉमी से प्रेशर कम होने के संकेत के तौर पर देख रहा है। ऐसे में बुधवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल सकती है।
3- इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर छूट से मिलेगी राहत
ट्रम्प ने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर लगे भारी टैरिफ में अस्थायी तौर पर राहत का ऐलान किया है। इससे भारतीय बाजार को काफी राहत मिलेगा। वहीं, इसका असर बुधवार को शेयर बाजार पर नजर आ सकता है।
4- ऑटोमोबाइल सेक्टर में छूट का आश्वासन
डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए संभावित छूट का संकेत दिया है। इसके चलते ऑटो सेक्टर में एक उम्मीद की किरण जगी है। इस सेक्टर में भी बुधवार को तेजी देखी जा सकती है।
5- निफ्टी का नया टारगेट
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में निफ्टी 23550 से 23600 की रेंज में रह सकता है। वहीं, 23900 के लेवल पर एक बड़ा रेजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की ओर 23300 पर इसे मजबूत सपोर्ट है।
6- क्या बरकरार रहेगी बाजार की तेजी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 11 और 15 अप्रैल को शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी ने निवेशकों में जोश भर दिया है। लेकिन ये तेजी उसी कंडीशन में बरकरार रहेगी, जब FII फ्लो रेगुलर बना रहे। साथ ही ग्लोबल लेवल पर कोई नेगेटिव न्यूज न हो।