सार
एक शेयर अपने हाई लेवल से करीब 35% तक टूट चुका है। बुधवार को भी इस शेयर की कीमत 10% तक गिर गई है। ब्रोकरेज हाउसेस ने इस शेयर का टारगेट घटा दिया है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में बढ़त के बावजूद एक मार्केटप्लेस कंपनी का शेयर तेजी से लुढ़क रहा है। अब तक अपने हाई से करीब 35% तक टूट चुका है और आज भी इसमें करीब 10% की बड़ी गिरावट आई है। इसे देख निवेशकों के मन में डर है कहीं ये पोर्टफोलियो का मूड ही न बिगाड़ दे। यह शेयर Indiamart Intermesh का है। बुधवार, 22 जनवरी को शेयर धराशाई हो गया है। इसका कारण मंगलवार, 21 जनवरी को आया तिमाही रिजल्ट है, जो अनुमान से काफी कम है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस शेयर को अभी होल्ड करना चाहिए या बेचकर निकल जाने में ही भलाई है? आइए जानते हैं...
कैसा है तिमाही रिजल्ट
इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड की तीसरी तिमाही के नतीजे (Indiamart Intermesh Q3 Results) काफी कमजोर हैं। कोरोना के बाद तीन-चार साल में पहली बार सब्सक्राइबर भी कम हुए हैं। कंपनी के पेड सप्लायर भी घट गए हैं। तिमाही आधार पर पेड सब्सक्राइबर 1.8% तक कम हो गए हैं। जिसकी वजह से कलेक्शन ग्रोथ भी कमजोर हुआ है।ट्रैफिक में भी 3.8% तक की गिरावट आ गई है। मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है।
इंडियामार्ट इंटरमेश शेयर की कीमत
बुधवार को इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयर में करीब 10% तक की गिरावट आई। दोपहर 1.30 बजे तक शेयर 2,094.75 लेवल (Indiamart Intermesh Share Price) पर कारोबार कर रहा है, जो मंगलवार को 2,293 रुपए पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,198 रुपए है, जिसे 30 जुलाई, 2024 को बनाया था। इस हिसाब से अभी तक इसमें करीब 35% तक का करेक्शन हो चुका है।
बाजार का हीरो! 7 रुपए का शेयर 1400 पार...60 हजार बन गए 1Cr
इंडियामार्ट इंटरमेश शेयर में पैसा लगाएं या नहीं
इंडियामार्ट इंटरमेश के कमजोर तिमाही रिजल्ट्स और कम होते सब्सक्राइबर की वजह से इसके शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज की डाउनग्रेड रेटिंग और निगेटिव गाइडेंस से भी निवेशकों में हलचल हुई है। हालांकि, आने वाले समय में इसका परफॉर्मेंस सुधरने की भी संभावनाएं है।
Indiamart Intermesh Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने इस शेयर अपनी न्यूट्रल रेटिंग डाउनग्रेड कर घटा (Reduce) दिया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,150 रुपए से करेक्ट कर 1,900 कर दिया है।, जो 39% तक कम है। ब्रोकरेज नुवामा (Nuvama) ने भी अपनी Reduce रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 2,500 से कम करके 1,970 रुपए कर दिया है, जो 21 प्रतिशत तक कम है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप
महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में