सार
Stock Market Crash : ट्रंप की टैरिफ और दुनिया में बढ़ती ट्रेड वॉर की आशंका के बीच शेयर बाजार पूरी तरह बिखर गया है। सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी गिरावट का गोता लगाया है। ऐसे में ट्रेडिंग हाल्ट को लेकर सवाल उठने लगा है।
Trading Halt in Share Market : सोमवार, 7 अप्रैल को शेयर मार्केट में इतना बड़ा क्रैश (Share Market Crash) आया कि निवेशकों में डर बैठ गया है। सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में मार्केट हाल्ट यानी ट्रेडिंग रुकने वाली है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ का दुनियाभर के बाजारों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है। आज सुबह 10 बजे तक सेंसक्स 3000 अंक और निफ्टी में 900 अंकों की बड़ी गिरावट आई। जिसके बाद ट्रेडिंग रुकने की आशंका जताई जा रही है। जानिए क्या सचमुच ऐसा हो सकता है, ऐसी नौबत कब आती है और इसका असर कितना होता है...
क्या ट्रेडिंग रोकी जा सकती है
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब निफ्टी (Nifty) बहुत ज्यादा गिरता या चढ़ता है, तो बाजार में अफरातफरी से बचने के लिए ट्रेडिंग को कुछ देर के लिए रोक दिया जाता है। इसे सर्किट ब्रेकर (Circuit Breaker) कहा जाता है। इस नियम को इंडेक्स बेस्ड मार्केट वाइड सर्किट ब्रेकर कहते हैं। 2 जुलाई 2001 से यह नियम लागू है। हालांकि, 3 सितंबर 2013 को इसमें थोड़ा बदलाव भी किया गया था।
Circuit Breakers कितनी देर रहती है
जब बाजार यानी सेंसेक्स (Sensex) या निफ्टी (Nifty) एक दिन में 10%, 15% या 20% से ज्यादा ऊपर या नीचे चला जाता है तो बड़ी हचलत या घबराहट से बचने के लिए इक्विटी और डेरिवेटिव्स मार्केट कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। पूरे बाजार में कोऑर्डिनेटेड ट्रेडिंग हॉल्ट लागू हो जाती है.
Market Halt का नियम क्या है
- ट्रेडिंग बंद होने के बाद बाजार Pre-Open Call Auction Session के जरिए खुलता है। मतलब बाजार खुलने से पहले 15 मिनट का एक सेटलमेंट सेशन होता है।
- सर्किट ब्रेकर नियम के अनुसार, अगर निफ्टी 10% टूटता है, तब दोपहर 1 बजे से पहले 45 मिनट का ट्रेडिंग बंद हो जाएगी। 1 बजे से 2:30 बजे तक 15 मिनट का ट्रेडिंग हॉल्ट होगा। इसके बाद ट्रेडिंग बंद नहीं होगी और बाजार चलता रहता है।
- अगर निफ्टी 15% टूटता या उछलता है तो दोपहर 1 बजे से पहले 1 घंटे 45 मिनट तक ट्रेडिंग बंद कर दी जाती है। 1-2 बजे तक 45 मिनट ट्रेडिंग रोक दी जाती है और 2 बजे के बाद 15 मिनट तक बंद रहती है।
- अगर निफ्टी 20% टूटता है तो किसी भी समय तुरंत ट्रेडिंग रोक दी जाती है और बाजार दिनभर बंद रहता है।