SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Q4 Results) का मुनाफा 83% बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2023 के दौरान एसबीआई का मुनाफा 83.18% फीसदी बढ़कर 16,694 करोड़ रुपए रहा। वहीं, इससे पहले जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 9,113 करोड़ रुपए रहा था। SBI ने गुरुवार 18 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
SBI का नेट इंटरेस्ट इनकम में भी हुआ इजाफा
मार्च तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नेट इंटरेस्ट इनकम 29.5% बढ़कर 40392.50 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो ये 31,197 करोड़ रुपए थी।
SBI ने किया 11.30 रुपए डिविडेंट का ऐलान
चौथी तिमाही में शानदार नतीजों के बाद SBI ने निवेशकों को 11.30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंट की रकम 14 जून, 2023 को शेयरधारकों के खातों में क्रेडिट कर दी जाएगी।
NPA रेश्यो भी घटा
SBI की ओर से बताया गया कि उसका ग्रॉस NPA रेश्यो सालाना आधार पर 1.19% घटकर 2.78% रहा। वहीं, नेट NPA रेश्यो 0.35% घटकर 0.67% रहा। बता दें जिस जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही के लिए SBI ने रिजल्ट घोषित किए हैं उसी में बैंक विवादों में घिरा रहा। एसबीआई द्वारा अडानी ग्रुप को दिए गए कर्ज को लेकर तब कई तरह के सवाल उठे, जब 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के शेयरों में हेरफेर पर एक रिपोर्ट जारी की थी।
SBI के नतीजे अच्छे, पर स्टॉक में गिरावट
SBI के तिमाही नतीजे काफी शानदार रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार 18 मई को बैंक के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही शेयर 574 रुपए के आसपास है।
ये भी देखें :