- Home
- Business
- Money News
- Silver Today: 3 दिन सुस्त पड़ी चांदी ने फिर ली अंगड़ाई, जानें आज 1 किलो का भाव
Silver Today: 3 दिन सुस्त पड़ी चांदी ने फिर ली अंगड़ाई, जानें आज 1 किलो का भाव
Silver Rate Today: पिछले तीन दिनों से चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि, शुक्रवार 2 जनवरी को चांदी 5300 रुपए बढ़कर 2,34,550 पर पहुंच गई। इससे पहले 1 जनवरी को यह2,29,250 रुपए प्रति किलो थी।

एक साल में कितनी बढ़ी चांदी
बता दें कि पिछले साल यानी 2025 में चांदी के भाव में काफी तेज बढ़त देखी गई। 31 दिसंबर 2024 को चांदी 86,017 रुपए थी, जो 31 दिसंबर 2025 को बढ़कर 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई।
2025 में 167% महंगी हुई चांदी
यानी पिछले 12 महीनों में देखें तो चांदी के भाव में 1,44,403 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। 2025 में चांदी कुल मिलाकर 167% महंगी हुई है।
चांदी का हाइएस्ट लेवल कितना?
29 दिसंबर को चांदी ने अपना हाइएस्ट लेवल छुआ था। इस दौरान MCX पर चांदी जहां 2,54,000 रुपए पहुंच गई थी, वहीं सामान्य बाजार में इसकी कीमत 2,34,550 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
क्यों महंगी हो रही चांदी?
चांदी में तेजी के पीछे वैसे तो कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ना है। दरअसल चांदी का यूज अब सिर्फ गहने बनाने में ही नहीं बल्कि सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में भी किया जा रहा है।
चांदी को लिफ्ट कराने में ये कारण भी जिम्मेदार
इसके अलावा अमेरिका की कई बड़ी कंपनियां चांदी की जमकर खरीदारी कर रही हैं, इसके चलते डिमांड की तुलना में ग्लोबल सप्लाई उतनी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। ज्यादातर इंडस्ट्रीज में प्रोडक्शन रुकने की चिंता में पहले से ही चांदी खरीदने की होड़ मची हुई है।
किस लेवल तक जा सकती है चांदी?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चांदी की कीमतों में असामान्य उतार-चढ़ाव भले ही फिजिकल मार्केट में बड़ी दिक्कतों की तरफ इशारा कर रहा है, लेकिन लॉन्गटर्म में देखें तो इस साल के आखिर तक चांदी बड़े आराम से 2.75 लाख रुपए के लेवल तक पहुंच सकती है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

