Silver Price Rally: फेस्टिव सीजन में चांदी ने जोरदार रैली दिखाई। MCX पर इसका लेवल 1,70,415 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुका है। US में 54.46 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर यही तेजी बनी रही तो रेट 2 लाख पार भी कर सकता है। 

Silver Historical Trends: दिवाली के बाद भी सिल्वर यानी चांदी भी स्पॉटलाइट में है। इस बार सोने को छोड़कर ट्रेडर्स, ज्वैलर्स और निवेशकों की नजरें चांदी पर टिक गई हैं। आज, 22 अक्टूबर को चांदी की कीमत 1,62,000 रुपए है। 20 अक्टूबर को US मार्केट में सिल्वर का भाव 54.46 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था, जबकि भारत के MCX पर ये 1,70,415 प्रति किलो तक छू गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चांदी का रेट 2 लाख रुपए पार कर जाएगा या फिर नीचे आएगा? आइए हिस्टोरिकल ट्रेंड्स से समझते हैं...

चांदी क्यों महंगी हो रही है?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिवाली के मौके पर भारतीय घरों में चांदी की मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। लेकिन इस बार जो रैली दिख रही है, उसके पीछे सिर्फ त्योहार नहीं है। असली फैक्टर FOMO (Fear of Missing Out) है, यानी 'मत खो देना' का डर। ऐसे में रेट लगातार बढ़ रहा है...

चांदी की कीमतें 1980 से 2025 तक

सिल्वर की कहानी हमेशा से ही ड्रामा, स्पेकुलेशन और भावनाओं से भरी रही है। 1970 के अंत में अमेरिकी ब्रदर नेल्सन और विलियम हंट ने सिल्वर मार्केट को कॉर्नर करने की कोशिश की। उन्होंने न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट्स, बल्कि फिजिकल सिल्वर भी खरीदकर सप्लाई को कंट्रोल किया। जिससे 1980 में कीमतें 6 डॉलर से बढ़कर 48 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं। लेकिन US सरकार और COMEX ने हस्तक्षेप किया और नए नियम लागू किए। इसके बाद सिल्वर कीमतों में गिरावट आई और 'Silver Thursday' के नाम से इतिहास में दर्ज हो गया। 2011 में सिल्वर लगभग 1980 के हाई तक पहुंच गया और इसकी कीमत 49.83 डॉलर प्रति औंस हो गई। लेकिन कुछ ही महीनों में कीमतें 26 डॉलर तक गिर गईं और अगले कुछ सालों में 13.75 तक नीचे गई। यह दिखाता है कि पैराबोलिक रैलियां अक्सर सही नहीं समाप्त होती।

चांदी की कीमत 2025 में कितनी हुई?

अब 2025 में सिल्वर ने 50 डॉलर का साइकोलॉजिकल लेवल पार किया और 54.46 डॉलर तक पहुंचा। हालांकि, शुक्रवार के सेशन में 7% करेक्शन हुआ, लेकिन 50 डॉलर से ऊपर बंद हुआ, जो बुलिश इन्वेस्टर्स के लिए क्रूशियल लेवल है। भारत में MCX सिल्वर भी इस रैली को फॉलो कर रहा है। कीमतें 1,70,415 रुपए तक पहुंचीं, फिर 1,53,700 रुपए तक करेक्शन हुआ, आज 1,62,000 रुपए पर है।

चांदी के रेट बढ़ने का चार्ट

जून 2025 से MCX सिल्वर लगातार बुलिश ट्रेंड में है। हेइकिन आशी वीकली कैंडल्स (Heikin Ashi weekly candles) दिखाते हैं कि पिछले दो हफ्तों में कोई बेयरिश कैंडल नहीं आया। इसका सबसे कम रेट 1,37,408 रुपए है, जो बुल्स के लिए पैनिक लेवल है। ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो पिछले दो हफ्तों में सबसे ज्यादा रहा, जो 2020 के हाई वॉल्यूम के बराबर है। US COMEX में 45 डॉलर प्रति औंस स्तर मेक या ब्रेक जैसी पोजिशन है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर सिल्वर इस स्तर से ऊपर बना रहा, तो 60 डॉलर तक जा सकता है, जो MCX पर 2 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना रखता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारियां निवेश की सलाह नहीं है। चांदी या किसी अन्य धातु या निवेश में पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Today: दिवाली पर 9000 रुपए टूटी चांदी, जानें कितना सस्ता हुआ सोना

इसे भी पढ़ें- महंगे गोल्ड सिल्वर की न करें चिंता! फेस्टिवल में 500 रु के अंदर खरीदें मोतियों से बनी 7 पर्ल ज्वेलरी