सार

40 साल की उम्र के बाद एक शख्स ने सिर्फ़ पांच लाख रुपए से शेयर बाजार में कदम रखा और आज हज़ारों करोड़ के मालिक हैं। सही स्ट्रैटजी और सही शेयर में दांव ने आज इस मुकाम पर है।

बिजनेस डेस्क : इन्वेस्टमेंट हमेशा कम उम्र से ही शुरू करने की सलाह दी जाती है। ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट्स 25-30 साल में निवेश शुरू कर देने की सलाह देते हैं। अगर आप इस उम्र तक भी पैसा लगाना नहीं शुरू कर पाए हैं तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज इन्वेस्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 40 साल की उम्र के बाद सिर्फ 5 लाख रुपए लेकर शेयर बाजार में एंट्री ली और आज हजारों करोड़ के मालिक हैं। ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि अनिल कुमार गोयल (Anil Kumar Goel) हैं। इनकी तरह सही स्ट्रैटजी फॉलो कर आप भी स्टॉक मार्केट से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कहानी...

40 साल के बाद शेयर बाजार में एंट्री 

अनिल कुमार गोयल ने साल 1992 में 41 की उम्र में शेयर मार्केट में कदम रखा। यह ऐसा दौर था, जब 1990 के दशक की शुरुआत में हर्षद मेहता के बुल रन की वजह से बाजार में गजब का उत्साह चल रहा था। गोयल को तभी अचानक आई तेजी पर शक हुआ। उन्होंने अपने मैनेजर से कुछ गड़बड़ होने की बात कही और पैसा सुरक्षित करने को कहा। तब उनकी बातों को मैनेजर ने इतना सीरियस नहीं लिया। बाद में बाजार में बड़ी गिरावट आई। मई 1992 में 4400 पॉइंट्स गिरकर अप्रैल 1993 में 1800 के लेवल पर आ गया।

सब कुछ छोड़कर निवेश करने का फैसला 

स्टॉक मार्केट में आने से पहले 24 साल तक गोयल कारोबार की दुनिया में रहे। 90 के दशक के मध्य में उन्होंने ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDRs) में काफी पैसा लगाया लेकिन उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद स्टील का बिजनेस छोड़ दिया। इसके बाद जमीन बेचकर अपना पूरा फोकस शेयर बाजार पर ही लगाने का फैसला लिया। कुछ सालों तक निवेश का सफर उतार-चढ़ाव भरा चलता रहा। फिर 1998 से उन्होंने एक नई सोच के साथ दोबारा से 5 लाख रुपए से शुरुआत की।

आज 2,200 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ 

पांच लाख से शुरुआत करने वाले अनिल कुमार गोयल का नेटवर्थ आज 2,200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा पहुंच गई है। अनिल गोयल निवेशकों को सलाह देते हैं कि कहीं भी पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह रिसर्च करनी चाहिए। वह खुद भी ऐसा ही करते हैं। कई रिपोर्ट्स पढ़ने और एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद ही निवेश करते हैं। वह उन्हीं सेक्टर्स में पैसा लगाते हैं, जिसे अच्छी तरह समझते हैं।

19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख 

किस शेयर पर सबसे ज्यादा दांव

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कुमार गोयल के पोर्टफोलियो में इंडस्ट्रियल और शुगर स्टॉक्स की संख्या सबसे ज्यादा है। वह करीब 70-80 स्टॉक्स को फॉलो किया करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुनाफा 20 स्टॉक्स से कमाया करते हैं। वह किसी शेयर में निवेश करने के दौरान प्रमोटर्स की एक्टिविटीज का भी ध्यान रखते हैं। शेयरों को तब तक होल्ड करते हैं, जब तक तीन-चार गुना रिटर्न न दें। अच्छे डिविडेंड वाले स्टॉक्स उन्हें काफी पसंद हैं।

निवेशकों को अनिल गोयल के टिप्स 

अनिल गोयल कहते हैं कि शेयर बाजार में निवेश करते समय ज्यादा लालच न करें। सिर्फ वही जानकारियां लें, जो आपके लिए जरूरी हैं। पैसे के लिए कभी भी सेहत को नुकसान न पहुंचाए। दूसरों की सलाह पर बिना सोचे-समझे निवेश न करें। वह खुद भी KPC फॉर्मूला अपनाते हैं। K का मतलब Knowledge, P का मतलब Patience और C का मतलब Conviction है। यही उनकी सक्सेस का फॉर्मूला है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा

 

चीनी वाला शेयर उठाओ, पैसों की टेंशन भगाओ..इस शुगर स्टॉक में दम है बॉस!