सार

स्टॉक मार्केट में एक शख्स ने मात्र 43 रुपए के शेयर खरीदे और तगड़ा मुनाफा कमाकर बेच दिए। सही समय पर लिए गए एक फैसले ने किस्मत पलट दी। आज दिग्गज निवेशकों में नाम आता है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसका असर कई स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में निवेशकों को मन में हलचल है कि किन स्टॉक्स में पैसा लगाएं, किनमें नहीं। कैसे सही समय पर सही जगह पैसा लगाया जाए। इस सवाल का जवाब जानने के लिए उस दिग्गज निवेशक की कहानी जानते हैं, जिसने कम निवेश से शानदार रिटर्न कमाया है। इसमें पहला नाम भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में सबसे बड़ा नाम और बिग बुल नाम से मशहूर दिवंगज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का है। बहुत से लोग जानते हैं की टाइटन के शेयर (Titan Share) ने उनकी जिंदगी बदली लेकिन इससे पहले उन्होंने टाटा का ही एक शेयर खरीदा था, जिसने उन्हें अच्छा रिटर्न दिया। आइए जानते हैं...

5000 रुपए से शेयर मार्केट में एंट्री 

राकेश झुनझुनवाला चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई करने के बाद शेयर बाजार में उतरे। वह करोबारी, फिल्म प्रड्यूसर और दिग्गज निवेशक रहे। उन्हें 'भारत के वॉरेन बफेट' और 'बिग बुल' नाम से भी जाना जाता है। उनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे। सीए की पढ़ाई पूरी होने के बाद राकेश ने सिर्फ 5,000 रुपए लेकर स्टॉक मार्केट में एंट्री ली और कुछ ही समय में सबसे अमीर इन्वेस्टर बन गए। उनकी फर्म का नाम RARE Enterprises है। हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के भी मालिक रहे।

बाजार लाल फिर भी मालामाल, महीनेभर में ही इस शेयर ने 4 गुना किया पैसा

43 रुपए के शेयर से तगड़ा मुनाफा 

राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ा रिटर्न तब मिला, जब उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर बेचे। उन्होंने इस शेयर को सिर्फ 43 रुपए में खरीदे थे, जब शेयर की कीमत 143 रुपए हुई, तब प्रति शेयर 100 रुपए का मुनाफा कमाकर उन्होंने सारे शेयर बेच दिए।

टाइटन के शेयर पर दांव 

साल 2003 में बिग बुल ने टाइटन के शेयर में दांव लगाया और 6 करोड़ शेयर खरीद लिए। तब इस शेयर की कीमत महज 3 रुपए थी। आज जब उनकी पत्नि रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो मैनेज करती हैं, तब भी यह शेयर उनके पास है। 3 रुपए का शेयर फरवरी 2018 में 835 रुपए पर पहुंच गया था। शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को यह शेयर (Titan share price) 3,439 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,886.95 रुपए है। इस तरह सही टाइम पर सही शेयर पर दांव लगाकर झुनझुनवाला ने हजारों करोड़ रुपए कमाए और सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल हुए।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

हाथ में सिर्फ 5 लाख, उम्र 40 पार...इस शख्स ने शेयर बाजार से कमाए 2200 करोड़

 

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा