सार

कभी अपने बच्चे के लिए 14 रुपए का दूध नहीं खरीद पाने वाला एक कॉमन मैन आज 2 हजार करोड़ रुपए का मालिक है। इतने पैसे शेयर बाजार से बनाए हैं। यहां तक पहुंचने की कहानी काफी इंस्पायरिंग है।

बिजनेस डेस्क : मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर सक्सेस पाना आसान नहीं होता है। रास्ते में कई सारी मुश्किलें और परेशानियां आती हैं। इन सबसे पार पाना और खुद को किसी मुकाम पर पहुंचाना विरले लोग ही कर पाते हैं। ऐसे ही एक शख्स की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो कभी अपने बच्चे के लिए 14 रुपए वाले पैकेट का दूध नहीं ला सका था लेकिन आज करीब 2,000 करोड़ का मालिक है। इस शख्स ने शेयर मार्केट (Share Market) में ऐसी दौड़ लगाई कि कई बड़े इन्वेस्टर पीछे छूट गए। आइए जानते हैं इस शख्स और उसकी सफलता के बारें में...

कॉमन मैन बना दिग्गज निवेशक 

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) हैं। उनका जन्म कोलकाता की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। पिता स्टॉक ब्रोकर थे। जब केडिया 10वीं क्लास में पढ़ रहे थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया। इस गम में उनकी पढ़ाई बिखर गई। हाईस्कूल में फेल हो गए। घर चलाने का जरिया तक खत्म हो गया था। पिता की मौत ने केडिया पूरी तरह टूट गए थे। मां के कहने पर उन्होंने आगे की पढ़ाई शुरू की और किसी तरह ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।

एक कमरे में रहते थे परिवार के 6 सदस्य 

ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद विजय केडिया के सामने घर चलाने की चुनौती थी। नौकरी या खुद का काम करने की कई कोशिशें की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद उन्हें शेयर मार्केट का विकल्प दिखा। ट्रेडिंग करने के बाद थोड़ी-बहुत कमाई शुरू हुई लेकिन उससे किसी तरह घर खर्च ही चल पाता था। इसी बीच उनकी शादी हो गई। कुछ दिन बाद एक बच्चा भी हो गया। एक समय तो हालात ऐसे हो गए कि घर के एक कमरे में ही परिवार के 6 सदस्यों को रहना पड़ता था।

एक झटके ने बदल दी जिंदगी 

रिपोर्ट्स के अनुसार, केडिया किसी तरह अपना परिवार चला रहे थे कि तभी उन्हें शेयर बाजार से बड़ा नुकसान हुआ। इसके बाद उनके पास पैसे ही नहीं बचे। एक दिन की बात है कि उनका बच्चा भूख से रो रहा था। तभी पत्नी ने उन्हें दूध का पैकेट लाने को कहा। पत्नी की बात केडिया ने सुन तो ली लेकिन उनके पैर आगे नहीं बढ़े, क्योंकि उनके पास उतने पैसे भी नहीं थे कि एक पैकेट दूध ला सके। तब एक पैकेट दूध की कीमत 14 रुपए हुआ करती थी। पत्नी ने पति का दर्द समझा और घर में पड़े सिक्के बंटोरकर उन्हें दूध लाने को दिए। इस घटना ने विजय केडिया को अंदर तक झकझोर दिया। बस यहीं से उन्होंने अपने हालात बदलने की ठानी और कोलकाता छोड़कर मुंबई चले गए। जहां उनके नए सफर की शुरुआत हुई।

शेयर बाजार से जमकर की कमाई 

साल 1990 की बात है, विजय केडिया के कदम मुंबई आ चुके थे। मुंबई ने उनका हाथ थामा और उन्हें सफलता देनी शुरू की। नए शहर में आने के दो साल बाद ही 1992 में बाजार में बुल रन आया। इसमें कई निवेशकों ने जमकर पैसा बनाया। केडिया में इनमें से एक थे। कोलकाता में रहते हुए उन्होंने पंजाब ट्रैक्टर्स के शेयर खरीदे थे, जिसकी कीमत 35,000 रुपए थी। बुल रन में शेयर का भाव 5 गुना बढ़ गया। इसे बेचकर उन्होंने एसीसी कंपनी के शेयर खरीद लिए, जिसके बाद एक साल के अंदर ही 10 गुना तक बढ़ गए। यहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मुंबई में घर, बीबी को गिफ्ट किए शेयर 

शेयर बाजार से अच्छी कमाई करने के बाद विजय केडिया ने मुंबई में घर खरीदा और फैमिली को यहीं शिफ्ट कर दिए। साल 2009 में उन्होंने दूध की एक कंपनी के शेयर खरीदे और बीबी को गिफ्ट किए। तब उन्होंने अपनी पत्नी से माफी मांगी और कहा कि ये शेयर्स उस 14 रुपए के लिए है, जो कभी उनके पास नहीं थे।

विजय केडिया की नेटवर्थ 

Trendlyne के अनुसार, सितंबर 2024 तक कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, विजय केडिया के पास पब्लिकली 15 स्टॉक हैं। जिनकी कीमत 1,973.7 करोड़ रुपए है। वह देश के दिग्गज और सबसे मशहूर इन्वेस्टर्स में से एक हैं। 1992 में 33 साल की उम्र में केडिया सिक्योरिटीज की शुरुआत की थी। यह कंपनी अभी 5 शेयर में ही 600 करोड़ से ज्यादा के स्टॉक्स होल्ड करती है।

विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कौन-कौन से शेयर

  • टीएसी इंफोसेक लिमिटेड
  • प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड 
  • न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड 
  • पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 
  • अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन लिमिटेड 
  • अतुल ऑटो लिमिटेड 
  • एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड 
  • ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प लिमिटेड 
  • इनोवेटर्स फेकेड सिस्टम्स लिमिटेड 
  • महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड 
  • ओम इंफ्रा लिमिटेड रेप्रो इंडिया लिमिटेड 
  • सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड 
  • सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड 
  • तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड 
  • वैभव ग्लोबल लिमिटेड

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा

 

हाथ में सिर्फ 5 लाख, उम्र 40 पार...इस शख्स ने शेयर बाजार से कमाए 2200 करोड़